ETV Bharat / state

धमतरी नगर निगम में खिला कमल, महापौर प्रत्याशी रामू रोहरा जीते - CHHATTISGARH URBAN BODY POLLS

आमदी नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी भी भाजपा ने अपने कब्जे में कर ली है.

DHAMTARI MUNICIPAL CORPORATION
महापौर प्रत्याशी रामू रोहरा जीते (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 15, 2025, 6:55 AM IST

Updated : Feb 15, 2025, 1:46 PM IST

धमतरी: नगर निगम धमतरी में बीजेपी के महापौर प्रत्याशी रामू रोहरा 34 हजार 85 मतों से जीत गए हैं. धमतरी नगर निगम में बीजेपी के 28 पार्षद आगे चल रहे हैं. रामू रोहरा के जीतते ही बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर जश्न मनाने के लिए उतर गए हैं. शुरुआत से ही रामू रोहरा लगातार बढ़त बनाए हुए थे. कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने के बाद बीजेपी की जीत तय मानी जा रही थी.

धमतरी नगर निगम में बीजेपी की जीत, किसको मिले कितने वोट

  • आशीष रात्रे को 4580 वोट मिले.
  • रामू रोहरा को 38665 वोट मिले.
  • महेश कुमार रावटे को 877 वोट मिले.
  • महेश साहू को 583 वोट मिले.
  • आवेश हाशमी को 3630 वोट मिले.
  • फ़िरोज़ ख़ान को 304 वोट मिले.
  • गगन कुंभकार को 797 वोट मिले.
  • तिलक राज सोनकर को 423 वोट मिले.
  • नोटा में 1789 वोट पड़े.

2 और 3 राउंड में गिनती होगी पूरी: धमतरी कलेक्टर ने मतगणना स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. कलेक्टर ने कहा है कि बिना इजाजत के कोई भी जीता हुआ पार्षद जुलूस नहीं निकाल सकता है. अगर कोई नियमों की अनदेखी करता है तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कहां कितने राउंड में होगी गिनती: नगर निगम धमतरी के वार्ड 15,23,35 में 3 राउंड में और बाकी में दो राउंड में मतगणना होगी. नगर पंचायत कुरूद में वार्ड 11 और 14 में दो राउंड में गिनती पूरी कराई जाएगी. भखारा, आमदी, मगरलोड और नगरी नगर पंचायत में 1-1 राउंड में मतगणना होगी. हर टेबल पर एक गणना अभिकर्ता और 2 सहायक रहेंगे. महापौर और अध्यक्ष पद के लिए हर टेबल पर एक अभिकर्ता और वार्ड पार्षद के लिए उसी टेबल पर एक अभिकर्ता होगा. ईडीबी की गणना पहले उसके 30 मिनट बाद ईवीएम गणना होगी.

निकाय चुनाव के मतगणना की तैयारी तेज, बेमेतरा में महिला कर्मचारी संभालेंगी मोर्चा
नगरीय निकाय चुनाव, शनिवार को खुलेगी ईवीएम में बंद प्रत्याशियों की किस्मत, मतगणना की तैयारी तेज
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे कल, काउंटिंग से पहले बीजेपी कांग्रेस की धड़कनें तेज

धमतरी: नगर निगम धमतरी में बीजेपी के महापौर प्रत्याशी रामू रोहरा 34 हजार 85 मतों से जीत गए हैं. धमतरी नगर निगम में बीजेपी के 28 पार्षद आगे चल रहे हैं. रामू रोहरा के जीतते ही बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर जश्न मनाने के लिए उतर गए हैं. शुरुआत से ही रामू रोहरा लगातार बढ़त बनाए हुए थे. कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने के बाद बीजेपी की जीत तय मानी जा रही थी.

धमतरी नगर निगम में बीजेपी की जीत, किसको मिले कितने वोट

  • आशीष रात्रे को 4580 वोट मिले.
  • रामू रोहरा को 38665 वोट मिले.
  • महेश कुमार रावटे को 877 वोट मिले.
  • महेश साहू को 583 वोट मिले.
  • आवेश हाशमी को 3630 वोट मिले.
  • फ़िरोज़ ख़ान को 304 वोट मिले.
  • गगन कुंभकार को 797 वोट मिले.
  • तिलक राज सोनकर को 423 वोट मिले.
  • नोटा में 1789 वोट पड़े.

2 और 3 राउंड में गिनती होगी पूरी: धमतरी कलेक्टर ने मतगणना स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. कलेक्टर ने कहा है कि बिना इजाजत के कोई भी जीता हुआ पार्षद जुलूस नहीं निकाल सकता है. अगर कोई नियमों की अनदेखी करता है तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कहां कितने राउंड में होगी गिनती: नगर निगम धमतरी के वार्ड 15,23,35 में 3 राउंड में और बाकी में दो राउंड में मतगणना होगी. नगर पंचायत कुरूद में वार्ड 11 और 14 में दो राउंड में गिनती पूरी कराई जाएगी. भखारा, आमदी, मगरलोड और नगरी नगर पंचायत में 1-1 राउंड में मतगणना होगी. हर टेबल पर एक गणना अभिकर्ता और 2 सहायक रहेंगे. महापौर और अध्यक्ष पद के लिए हर टेबल पर एक अभिकर्ता और वार्ड पार्षद के लिए उसी टेबल पर एक अभिकर्ता होगा. ईडीबी की गणना पहले उसके 30 मिनट बाद ईवीएम गणना होगी.

निकाय चुनाव के मतगणना की तैयारी तेज, बेमेतरा में महिला कर्मचारी संभालेंगी मोर्चा
नगरीय निकाय चुनाव, शनिवार को खुलेगी ईवीएम में बंद प्रत्याशियों की किस्मत, मतगणना की तैयारी तेज
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे कल, काउंटिंग से पहले बीजेपी कांग्रेस की धड़कनें तेज
Last Updated : Feb 15, 2025, 1:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.