धमतरी: नगर निगम धमतरी में बीजेपी के महापौर प्रत्याशी रामू रोहरा 34 हजार 85 मतों से जीत गए हैं. धमतरी नगर निगम में बीजेपी के 28 पार्षद आगे चल रहे हैं. रामू रोहरा के जीतते ही बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर जश्न मनाने के लिए उतर गए हैं. शुरुआत से ही रामू रोहरा लगातार बढ़त बनाए हुए थे. कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने के बाद बीजेपी की जीत तय मानी जा रही थी.
धमतरी नगर निगम में बीजेपी की जीत, किसको मिले कितने वोट
- आशीष रात्रे को 4580 वोट मिले.
- रामू रोहरा को 38665 वोट मिले.
- महेश कुमार रावटे को 877 वोट मिले.
- महेश साहू को 583 वोट मिले.
- आवेश हाशमी को 3630 वोट मिले.
- फ़िरोज़ ख़ान को 304 वोट मिले.
- गगन कुंभकार को 797 वोट मिले.
- तिलक राज सोनकर को 423 वोट मिले.
- नोटा में 1789 वोट पड़े.
2 और 3 राउंड में गिनती होगी पूरी: धमतरी कलेक्टर ने मतगणना स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. कलेक्टर ने कहा है कि बिना इजाजत के कोई भी जीता हुआ पार्षद जुलूस नहीं निकाल सकता है. अगर कोई नियमों की अनदेखी करता है तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
कहां कितने राउंड में होगी गिनती: नगर निगम धमतरी के वार्ड 15,23,35 में 3 राउंड में और बाकी में दो राउंड में मतगणना होगी. नगर पंचायत कुरूद में वार्ड 11 और 14 में दो राउंड में गिनती पूरी कराई जाएगी. भखारा, आमदी, मगरलोड और नगरी नगर पंचायत में 1-1 राउंड में मतगणना होगी. हर टेबल पर एक गणना अभिकर्ता और 2 सहायक रहेंगे. महापौर और अध्यक्ष पद के लिए हर टेबल पर एक अभिकर्ता और वार्ड पार्षद के लिए उसी टेबल पर एक अभिकर्ता होगा. ईडीबी की गणना पहले उसके 30 मिनट बाद ईवीएम गणना होगी.