ETV Bharat / state

अंबिकापुर नगर निगम पर बीजेपी का कब्जा, मंजूषा भगत ने अजय तिर्की को हराया टीएस सिंहदेव के गढ़ में खिला कमल - CHHATTISGARH URBAN BODY POLLS

अंबिकापुर नगर निगम में बीजेपी का कब्जा हो गया है.बीजेपी की मंजूषा भगत ने अजय तिर्की को हरा दिया है.

CHHATTISGARH URBAN BODY POLLS
अंबिकापुर नगर निगम चुनाव रिजल्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 15, 2025, 7:01 AM IST

Updated : Feb 15, 2025, 11:47 AM IST

अंबिकापुर: अंबिकापुर नगर निगम में महापौर की बीजेपी प्रत्याशी मंजूषा भगत पांच हजार से अधिक मतों से डॉ. अजय तिर्की को हरा दिया है. नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना 9 बजे से शुरु हुई. कलेक्टर और एसपी लगातार काउंटिंग सेंटर पर नजर बनाए हुए थे. निर्वाचन आयोग के मुताबिक मतगणना कक्ष में राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों के एजेंटों की एंट्री नियमों के तहत दी गई है. अधिकारियों और कर्मचारियों की एंट्री की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना होगी. डाक मतपत्रों के बाद ईवीएम के वोट गिने जाएंगे.

अंबिकापुर नगर निगम में कड़ा मुकाबला: नगर निगम अम्बिकापुर के 48 वार्डों की मतगणना वार्ड वार तीन कमरों में हुई. मतगणना कक्ष 1 में 1 से 16 तक, मतगणना कक्ष दो में 17 से 32 तक और मतगणना कक्ष तीन में 33 से 48 तक की काउंटिंग हुई. काउंटिंग सेंटर पर सुबह से ही सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए थे. पुलिस के जवान लगातर हर आने जाने वाले पर नजर भी रखे हुए हैं.

कहीं 1 तो कहीं 2 और 3 राउंड में होगी गिनती: अंबिकापुर नगर निगम के वार्ड नंबर 1, 3, 15, 17, 18, 25, 30, 34, 38, 42, 48 तक में दो राउंड में गिनती हुई. वार्ड क्रमांक 4, 6, 7, 8, 11, 12, 13, 14, 16, 19, 20, 21, 22, 23, 26, 27, 28, 29, 32, 33, 35, 37, 38, 44, 45 तक का तीन राउंड में गिनती पूरी की गई. वार्ड क्रमांक 2, 5, 9, 10, 24, 31, 39, 40, 41, 46, 47 तक की मतगणना चार राउंड में पूरी हुई. इसी तरह लखनपुर और सीतापुर में 15 -15 वार्ड हैं जहां 15 टेबल लगाए गए हैं. यहां एक-एक राउंड में मतगणना सम्पन्न हुई.

2019 और 2025 के आंकड़े: साल 2019 की तुलना में इस बार महज 64.85 प्रतिशत लोगों ने ही मतदान किया है. अम्बिकापुर नगर निगम में मतदान का कुल प्रतिशत 2025 में 63% रहा. इस बार भी महापौर पद के लिए कांग्रेस से डॉ. अजय तिर्की और भाजपा से मंजूषा भगत समेत कुल 6 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे. पार्षद पद के लिए शहर के 48 वार्डों में कुल 124 प्रत्याशी मैदान में थे.

निकाय चुनाव के मतगणना की तैयारी तेज, बेमेतरा में महिला कर्मचारी संभालेंगी मोर्चा
नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे कल, कोरिया में मतगणना की तैयारियां पूरी
नगरीय निकाय चुनाव रिजल्ट, 6 राउंड में होगी मतगणना, दोपहर तक साफ हो जाएगी पूरी तस्वीर

अंबिकापुर: अंबिकापुर नगर निगम में महापौर की बीजेपी प्रत्याशी मंजूषा भगत पांच हजार से अधिक मतों से डॉ. अजय तिर्की को हरा दिया है. नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना 9 बजे से शुरु हुई. कलेक्टर और एसपी लगातार काउंटिंग सेंटर पर नजर बनाए हुए थे. निर्वाचन आयोग के मुताबिक मतगणना कक्ष में राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों के एजेंटों की एंट्री नियमों के तहत दी गई है. अधिकारियों और कर्मचारियों की एंट्री की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना होगी. डाक मतपत्रों के बाद ईवीएम के वोट गिने जाएंगे.

अंबिकापुर नगर निगम में कड़ा मुकाबला: नगर निगम अम्बिकापुर के 48 वार्डों की मतगणना वार्ड वार तीन कमरों में हुई. मतगणना कक्ष 1 में 1 से 16 तक, मतगणना कक्ष दो में 17 से 32 तक और मतगणना कक्ष तीन में 33 से 48 तक की काउंटिंग हुई. काउंटिंग सेंटर पर सुबह से ही सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए थे. पुलिस के जवान लगातर हर आने जाने वाले पर नजर भी रखे हुए हैं.

कहीं 1 तो कहीं 2 और 3 राउंड में होगी गिनती: अंबिकापुर नगर निगम के वार्ड नंबर 1, 3, 15, 17, 18, 25, 30, 34, 38, 42, 48 तक में दो राउंड में गिनती हुई. वार्ड क्रमांक 4, 6, 7, 8, 11, 12, 13, 14, 16, 19, 20, 21, 22, 23, 26, 27, 28, 29, 32, 33, 35, 37, 38, 44, 45 तक का तीन राउंड में गिनती पूरी की गई. वार्ड क्रमांक 2, 5, 9, 10, 24, 31, 39, 40, 41, 46, 47 तक की मतगणना चार राउंड में पूरी हुई. इसी तरह लखनपुर और सीतापुर में 15 -15 वार्ड हैं जहां 15 टेबल लगाए गए हैं. यहां एक-एक राउंड में मतगणना सम्पन्न हुई.

2019 और 2025 के आंकड़े: साल 2019 की तुलना में इस बार महज 64.85 प्रतिशत लोगों ने ही मतदान किया है. अम्बिकापुर नगर निगम में मतदान का कुल प्रतिशत 2025 में 63% रहा. इस बार भी महापौर पद के लिए कांग्रेस से डॉ. अजय तिर्की और भाजपा से मंजूषा भगत समेत कुल 6 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे. पार्षद पद के लिए शहर के 48 वार्डों में कुल 124 प्रत्याशी मैदान में थे.

निकाय चुनाव के मतगणना की तैयारी तेज, बेमेतरा में महिला कर्मचारी संभालेंगी मोर्चा
नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे कल, कोरिया में मतगणना की तैयारियां पूरी
नगरीय निकाय चुनाव रिजल्ट, 6 राउंड में होगी मतगणना, दोपहर तक साफ हो जाएगी पूरी तस्वीर
Last Updated : Feb 15, 2025, 11:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.