ETV Bharat / state

रायपुर नगर निगम में 15 साल बाद खिला कमल, मीनल चौबे ने दर्ज की जीत - RAIPUR MUNICIPAL CORPORATION

कांग्रेस की दीप्ति दुबे को मिली करारी शिकस्त.

RAIPUR MUNICIPAL CORPORATION
रायपुर नगरीय निकाय चुनाव रिजल्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 15, 2025, 6:51 AM IST

Updated : Feb 15, 2025, 5:34 PM IST

रायपुर: रायपुर नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस को बड़ा सेट बैक लगा है. महापौर पद के चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिली है. भारतीय जनता पार्टी की मीनल चौबे ने बड़ी जीत दर्ज की है. शुरुआत से ही मीनल चौबे ने कांग्रेस प्रतिद्वंदी दीप्ति चौबे पर बढ़त बना ली थी. मीनल चौबे की ये बढ़त आखिरी राउंड तक जारी रही. रायपुर नगर निगम पर हमेशा से कांग्रेस का झंडा लहराता रहा है. 15 सालों बाद कांग्रेस का रिकार्ड टूटने और बीजेपी के जीतने पर कलम के कार्यकर्ता उत्साहित हैं.

मीनल चौबे ने दीप्ति दुबे को हराया: 11 फरवरी को हुए मतदान के बाद से ही हार और जीत को लेकर लगातार दावे किए जा रहे थे. खुद सीएम विष्णु देव साय ने बीजेपी की जीत का दावा किया था. निकाय चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद बीजेपी दफ्तर पर जश्न की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं.

मीनल चौबे ने दर्ज की जीत (ETV Bharat Chhattisgarh)

डाक मत पत्रों की होगी गिनती: सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती की जाएगी. इसके बाद 9:30 बजे से ईवीएम मशीन के मतों की गणना होगी. 70 वार्ड में हुए मतदान के लिए लगभग 15 राउंड में गिनती की जाएगी. इसके लिए 104 मतगणना टेबल लगाए गए हैं. इसके अलावा पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 10 टेबल सुनिश्चित किए गए हैं.

दुर्ग नगर निगम आम निर्वाचन 2025 : मेयर कैंडिडेट अलका बाघमार ने दाखिल किया नामांकन, डिप्टी सीएम रहे मौजूद
दुर्ग नगर निगम में मेयर पद की तस्वीर साफ, दिग्गजों के चहेते होंगे आमने सामने
वार्ड पार्षद के चुनाव के पहले बीजेपी ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका

रायपुर: रायपुर नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस को बड़ा सेट बैक लगा है. महापौर पद के चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिली है. भारतीय जनता पार्टी की मीनल चौबे ने बड़ी जीत दर्ज की है. शुरुआत से ही मीनल चौबे ने कांग्रेस प्रतिद्वंदी दीप्ति चौबे पर बढ़त बना ली थी. मीनल चौबे की ये बढ़त आखिरी राउंड तक जारी रही. रायपुर नगर निगम पर हमेशा से कांग्रेस का झंडा लहराता रहा है. 15 सालों बाद कांग्रेस का रिकार्ड टूटने और बीजेपी के जीतने पर कलम के कार्यकर्ता उत्साहित हैं.

मीनल चौबे ने दीप्ति दुबे को हराया: 11 फरवरी को हुए मतदान के बाद से ही हार और जीत को लेकर लगातार दावे किए जा रहे थे. खुद सीएम विष्णु देव साय ने बीजेपी की जीत का दावा किया था. निकाय चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद बीजेपी दफ्तर पर जश्न की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं.

मीनल चौबे ने दर्ज की जीत (ETV Bharat Chhattisgarh)

डाक मत पत्रों की होगी गिनती: सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती की जाएगी. इसके बाद 9:30 बजे से ईवीएम मशीन के मतों की गणना होगी. 70 वार्ड में हुए मतदान के लिए लगभग 15 राउंड में गिनती की जाएगी. इसके लिए 104 मतगणना टेबल लगाए गए हैं. इसके अलावा पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 10 टेबल सुनिश्चित किए गए हैं.

दुर्ग नगर निगम आम निर्वाचन 2025 : मेयर कैंडिडेट अलका बाघमार ने दाखिल किया नामांकन, डिप्टी सीएम रहे मौजूद
दुर्ग नगर निगम में मेयर पद की तस्वीर साफ, दिग्गजों के चहेते होंगे आमने सामने
वार्ड पार्षद के चुनाव के पहले बीजेपी ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका
Last Updated : Feb 15, 2025, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.