एक्शन मोड में धमतरी कृषि विभागः सात कृषि केन्द्रों को थमाया कारण बताओ नोटिस - Latest Chhattisgarh news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14181152-thumbnail-3x2-samp.jpg)
Dhamtari Agriculture Department in action mode:पूरे प्रदेश में इन दिनों किसानों की तरफ से खाद की किल्लत की शिकायत लगातार मिल रही है. कालाबाजारी के कारण उन्हें दोगुना दामों पर खाद खरीदना पड़ रहा है. इन्ही सब शिकायतों के कारण धमतरी कृषि विभाग अब एक्शन मोड में आ चुकी है. कृषि विभाग ने धमतरी के सात कृषि केन्द्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. वहीं संतोषजनक जवाब न देने पर इन केंद्रों का लाइसेंस रद्द करने की बात भी कृषि विभाग की ओर से कही जा रही है.