इस बेकरी में 'हेल्दी' केक, कुकीज बनाएंगे ट्रांसजेंडर और दिव्यांग - दंतेवाड़ा न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
दंतेवाड़ा में बेरोजगारों को रोजगार देने और स्थानीय उपज को मार्केट देने प्रशासन ने नवचेतना बेकरी का शुभारंभ किया है. इस बेकरी में दिव्यांगों, मानव तस्कर से फंसे लोग और ट्रांसजेंडर को बेकरी का काम सिखाया जा रहा है. इस बेकरी में तैयार होने वाले ब्रेड, बिस्किट और केक में कोदो, कुटकी, रागी और मोरेंगा का यूज किया जा रहा है.
Last Updated : Feb 4, 2021, 1:08 PM IST