'पिंक व्हाट्सएप' लिंक पर न करें क्लिक, चोरी हो सकता है पर्सनल डाटा - पिंक व्हाट्सएप से बचें
🎬 Watch Now: Feature Video
ETV भारत लगातार अपने पाठकों को साइबर क्राइम से बचाने के लिए पहल कर रहा है. पिछले कुछ दिनों से लगातार व्हाट्सएप में पिंक व्हाट्सएप (pink whatsapp) नाम से एक लिंक फॉरवर्ड हो रहा है. फॉरवर्ड लिंक में एक मैसेज के जरिए बताया जाता है कि व्हाट्सएप अब नए फीचर के साथ उपलब्ध है. लेकिन ठहरिए ऐसा कुछ नहीं है. इस लिंक के जरिए आपके पर्सनल डाटा पर हैकरों की नजर है. ETV भारत ने इसे लेकर साइबर एक्सपर्ट मोनाली गुहा से बात की है.