क्या अस्पताल ही बन रहे कोरोना के सुपर स्प्रेडर ? - अस्पतालों में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं
🎬 Watch Now: Feature Video
दुर्ग: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. संक्रमण के मामले में रायपुर के बाद दुर्ग प्रदेश का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है. लॉकडाउन लगने के बावजूद संक्रमण और मौत के आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. सर्दी-खांसी के अलावा फीवर से जूझ रहे मरीज अस्पतालों के चक्कर काटने के लिए मजबूर हैं. जहां उन्हें कोरोना जांच कराना अनिवार्य है. ऐसे में बिना सोशल डिस्टेंसिंग की ये कतारें चौंकाने वाली हैं. जिसे देखकर यह सवाल जरूर उठता है कि कहीं अस्पताल ही तो कोरोना के सुपर स्प्रेडर नहीं बन रहे हैं, क्योंकि तीन हफ्ते के लॉकडाउन के बावजूद जिले में पॉजिटिव केस में गिरावट नहीं आई है. उसके बाद एक बार फिर से लॉकडाउन की मियाद बढ़ा दी गई है.