गांव-गांव ETV भारत: कोरोना संक्रमण से मुक्त हो रहा सूरजपुर का ये गांव
सूरजपुर: कोरोना काल के लंबे दौर ने अब लोगों को सतर्क और सुरक्षित रहने के तरीके को अपनी जीवनशैली का एक हिस्सा बना दिया है. इन्हीं उपायों का ही नतीजा है कि प्रदेश में अब कोरोना की रफ्तार कम होने लगी है. प्रदेश के साथ-साथ सूरजपुर का भी एक ऐसा गांव है, जहां अब कोरोना मरीजों के आंकड़े धीरे-धीरे कम होते जा रहे हैं. सूरजपुर का पार्वतीपुर गांव इसका जीता-जागता उदाहरण है. एक समय था जब छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में लगातार कोरोना ब्लास्ट हो रहा था, लेकिन अब प्रदेश समेत सूरजपुर में भी कोरोना को लेकर राहत भरी खबर आई है. अब शहरों के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ी है. जिला प्रशासन की मुस्तैदी और ग्रामीणों की जागरूकता के कारण अब लगता है कि सूरजपुर जिला जल्द ही कोरोना पर काबू पा लेगा.