ETV Bharat / state

बीजेपी ने लिया पंच से लेकर प्रधानमंत्री तक का संकल्प, नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस को घेरा - BJP ACCUSES CONGRESS

नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस बीजेपी के बीच जुबानी जंग शुरु हो चुकी है.बीजेपी के मुताबिक पंच से लेकर प्रधानमंत्री तक बीजेपी का संकल्प है.

Panch to Prime Minister is BJP resolution
बीजेपी ने लिया पंच से लेकर प्रधानमंत्री तक का संकल्प (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 27, 2025, 7:19 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है. बीजेपी और कांग्रेस लगातार एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. सोमवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए. विजय शर्मा ने कहा कि मोर आवास मोर अधिकार रोक के रखे हैं भूपेश सरकार ये नारा लेकर हम लोगों ने काम शुरू किया था. आप लोग भी इस बात के साक्षी हैं. पत्रकारिता की कलम से इस बात को उठाया था.


कांग्रेस शासन में प्रधानमंत्री आवास की राशि रुकी : छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा की "पूर्व की कांग्रेस सरकार में प्रधानमंत्री आवास को लेकर जो चीज सामने आई थी उन चीजों से आप सभी वाकिफ हैं. पिछले सरकार के पूर्व पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने यह कहकर इस्तीफा दिया था कि मैं मुख्यमंत्री जी से बार-बार इस बात को कहा था कि प्रधानमंत्री आवास के तहत जो राशि राज्य सरकार देती है उसे जारी करे. लेकिन राज्य की राशि जारी नहीं होने के कारण मैं पंचायत मंत्री के पद से इस्तीफा दे रहा हूं. भारतीय जनता पार्टी का वह संकल्प भी आपको याद होगा जिसके अंतर्गत 8000 से अधिक ग्राम पंचायत में प्रभारी नियुक्त करने के साथ ही उन ग्राम पंचायतों में जाकर के हमने जनता को जोड़कर आवास के संबंध में उनकी बातें सुनी. उसके बाद विधायकों का घेराव करने के साथ ही विधानसभा का घेराव भी किया गया.

बीजेपी ने लिया पंच से लेकर प्रधानमंत्री तक का संकल्प (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

हमारी पार्टी विपक्ष में रहते हुए प्रधानमंत्री आवास सहित दूसरे अन्य मुद्दे को लेकर विधानसभा का घेराव रिंग रोड पर बैठकर किया गया था. बावजूद इसके कांग्रेस की सरकार ने कुछ नहीं किया था. इस समय बीजेपी ने संकल्प लिया था कि सरकार बनते ही कैबिनेट की पहली बैठक में 18 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास दिया जाएगा. जनता और आप सबके सहयोग से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी. कैबिनेट की पहली बैठक में पहला प्रस्ताव प्रधानमंत्री आवास था- विजय शर्मा, डिप्टी सीएम छग

इस दौरान छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव प्रभारी सौरभ सिंह ने कहा कि प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आगाज भी हो गया है. भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव को पूरे दमखम के साथ लड़ रही हैं. हम जिला पंचायत के लिए अपने अधिकृत प्रत्याशी घोषित करेंगे. प्रदेश में कुल 33 जिला पंचायत है. पहले 33 जिला पंचायत के अध्यक्षों का निर्वाचन होगा. 433 जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन होगा. इसी तरह 146 जनपद पंचायत के चुनाव होंगे. 2982 सदस्य चुनकर आएंगे. 11672 ग्राम पंचायत में 160180 पंच के भी चुनाव होंगे. पूरे प्रदेश के 33 जिलों में यह प्रक्रिया शुरू हो गई है. पंचायत मंत्री और उपमुख्यमंत्री का लगातार सहयोग भी मिल रहा है. बीजेपी का संकल्प है की पंच से लेकर प्रधानमंत्री तक बीजेपी का हो."

छत्तीसगढ़ के नगर निगमों में मेयर उम्मीदवार, बीजेपी कांग्रेस के दिग्गज हैं आमने सामने

बीजेपी ने सबसे कम उम्र के प्रत्याशी पर खेला दांव, युवाओं के बीच हैं लोकप्रिय

गुरूर नगर पंचायत में साहू बनाम साहू की लड़ाई, कांग्रेस ने टिकेश्वर को मैदान में उतारा

रायपुर : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है. बीजेपी और कांग्रेस लगातार एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. सोमवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए. विजय शर्मा ने कहा कि मोर आवास मोर अधिकार रोक के रखे हैं भूपेश सरकार ये नारा लेकर हम लोगों ने काम शुरू किया था. आप लोग भी इस बात के साक्षी हैं. पत्रकारिता की कलम से इस बात को उठाया था.


कांग्रेस शासन में प्रधानमंत्री आवास की राशि रुकी : छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा की "पूर्व की कांग्रेस सरकार में प्रधानमंत्री आवास को लेकर जो चीज सामने आई थी उन चीजों से आप सभी वाकिफ हैं. पिछले सरकार के पूर्व पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने यह कहकर इस्तीफा दिया था कि मैं मुख्यमंत्री जी से बार-बार इस बात को कहा था कि प्रधानमंत्री आवास के तहत जो राशि राज्य सरकार देती है उसे जारी करे. लेकिन राज्य की राशि जारी नहीं होने के कारण मैं पंचायत मंत्री के पद से इस्तीफा दे रहा हूं. भारतीय जनता पार्टी का वह संकल्प भी आपको याद होगा जिसके अंतर्गत 8000 से अधिक ग्राम पंचायत में प्रभारी नियुक्त करने के साथ ही उन ग्राम पंचायतों में जाकर के हमने जनता को जोड़कर आवास के संबंध में उनकी बातें सुनी. उसके बाद विधायकों का घेराव करने के साथ ही विधानसभा का घेराव भी किया गया.

बीजेपी ने लिया पंच से लेकर प्रधानमंत्री तक का संकल्प (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

हमारी पार्टी विपक्ष में रहते हुए प्रधानमंत्री आवास सहित दूसरे अन्य मुद्दे को लेकर विधानसभा का घेराव रिंग रोड पर बैठकर किया गया था. बावजूद इसके कांग्रेस की सरकार ने कुछ नहीं किया था. इस समय बीजेपी ने संकल्प लिया था कि सरकार बनते ही कैबिनेट की पहली बैठक में 18 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास दिया जाएगा. जनता और आप सबके सहयोग से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी. कैबिनेट की पहली बैठक में पहला प्रस्ताव प्रधानमंत्री आवास था- विजय शर्मा, डिप्टी सीएम छग

इस दौरान छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव प्रभारी सौरभ सिंह ने कहा कि प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आगाज भी हो गया है. भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव को पूरे दमखम के साथ लड़ रही हैं. हम जिला पंचायत के लिए अपने अधिकृत प्रत्याशी घोषित करेंगे. प्रदेश में कुल 33 जिला पंचायत है. पहले 33 जिला पंचायत के अध्यक्षों का निर्वाचन होगा. 433 जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन होगा. इसी तरह 146 जनपद पंचायत के चुनाव होंगे. 2982 सदस्य चुनकर आएंगे. 11672 ग्राम पंचायत में 160180 पंच के भी चुनाव होंगे. पूरे प्रदेश के 33 जिलों में यह प्रक्रिया शुरू हो गई है. पंचायत मंत्री और उपमुख्यमंत्री का लगातार सहयोग भी मिल रहा है. बीजेपी का संकल्प है की पंच से लेकर प्रधानमंत्री तक बीजेपी का हो."

छत्तीसगढ़ के नगर निगमों में मेयर उम्मीदवार, बीजेपी कांग्रेस के दिग्गज हैं आमने सामने

बीजेपी ने सबसे कम उम्र के प्रत्याशी पर खेला दांव, युवाओं के बीच हैं लोकप्रिय

गुरूर नगर पंचायत में साहू बनाम साहू की लड़ाई, कांग्रेस ने टिकेश्वर को मैदान में उतारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.