जानिए यूनियन बजट से गृहिणियों को क्या हैं उम्मीदें - conversation with woman
🎬 Watch Now: Feature Video
1 फरवरी को पेश होने वाले बजट पर देश की जनता की निगाहें टिकी हुई है. कोरोना काल के बाद देश का यह पहला बजट है. ईटीवी भारत ने बजट पेश होने से पहले गृहिणियों से बात की है. महिलाओं ने रियायतों की उम्मीद जताई है.