कोरिया : 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोरिया जिले में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित रामानुज मिनी स्टेडियम में समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस साल का गणतंत्र दिवस में पहली बार सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे.
सरगुजा सांसद करेंगे ध्वजारोहण : सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज के लिए यह अवसर ऐतिहासिक होगा, क्योंकि वे पहली बार कोरिया जिले में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण करेंगे. इस दौरान सरगुजा सांसद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का संदेश पढ़कर भी सुनाएंगे. यह संदेश प्रदेश में शांति, विकास और समृद्धि को लेकर जनता को जागरूक करेगा. उनके साथ जिले के वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य अतिथि भी मंच साझा करेंगे.
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां तेज : जिला प्रशासन और पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. रामानुज मिनी स्टेडियम में मुख्य समारोह के लिए मंच सज्जा, ध्वजारोहण स्थल और परेड ग्राउंड को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस बार कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और झांकियों के जरिए कोरिया जिले की विविधताओं और शासन की योजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा.
स्कूली बच्चों संग कलाकार देंगे प्रस्तुति : जिले के विभिन्न स्कूलों, सरकारी विभागों और सांस्कृतिक संस्थान के कलाकार आकर्षक प्रस्तुतियां देंगे. इनमें नृत्य, गायन और नाट्य प्रस्तुतियां शामिल हैं, जो देशभक्ति के जज्बे को और मजबूत करेंगी.
कोरिया में सुरक्षा के कड़े इंतजाम : गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस प्रशासन ने पूरे स्टेडियम और आस पास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. इसके अलावा सुरक्षा बलों की तैनाती और ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. आम जनता को भी अनुशासन बनाए रखने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई है.
झांकियों में दिखेंगी योजनाओं की झलक : इसके साथ ही कई विभागों की झांकियों के जरिए से शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. इनमें ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और स्वच्छता अभियान पर आधारित झांकियां मुख्य आकर्षण रहेंगी.
इस बार की झांकियों में शासन की योजनाओं पर खास ध्यान दिया गया है. "हर घर नल योजना", "स्वास्थ्य अमृत योजना", "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" और "ग्राम स्वराज अभियान" की झलकियां लोगों को आकर्षित करेंगी. इन झांकियों के जरिए जनता को योजनाओं की जानकारी और उनके लाभों से अवगत कराया जाएगा : चंदन संजय त्रिपाठी, कलेक्टर, कोरिया
गणतंत्र दिवस को लेकर बाजार गुलजार : गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जिले के लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. स्थानीय बाजारों में सजावट और तिरंगे की बिक्री जोरों पर है. स्कूलों और कॉलेजों में बच्चें परेड और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की तैयारियां कर रहे हैं. इस बार के गणतंत्र दिवस समारोह में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.