कांकेर में 10 महीनों से सिटी बसों का संचालन बंद - City bus closed in Kanker
🎬 Watch Now: Feature Video
कांकेर: कोरोना महामारी के मद्देनजर जिले में सिटी बस का परिचालन बंद कर दिया गया था. पूरे प्रदेश में बसों का संचालन पहले की तरह की शुरू कर दिया गया है, लेकिन कांकेर में सिटी बसों के पहिये अब भी थमे हुए हैं. परिचालन कंपनी का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पुरानी दर पर बस संचालन करने से नुकसान उठाना पड़ेगा. कांकेर मुख्यालय से नरहरपुर, भानुप्रतापपुर, दुधावा की ओर सिटी बस चलती थी. सिटी बस का पहिया थम जाने के चलते अब यात्रियों को प्राइवेट बस में ज्यादा किराया देकर सफर करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि सिटी बस के चलन से काफी सुविधा मिलती थी, अब टैक्सी ऑटो में सफर करना पड़ता है. जहां 5 की जगह 10 लोगों को बिठाया जाता है, सिटी बस में सुरक्षित महसूस होता था. सिटी बस का संचालन फिर से शुरू करना चाहिए.