बारिश के साथ गुलजार हुआ चित्रकोट जलप्रपात, देखिए खूबसूरत तस्वीरें - Chitrakot Falls
🎬 Watch Now: Feature Video
बस्तर संभाग में कई जलप्रपात और पर्यटन स्थल हैं. (Chitrakote falls) बारिश के दौरान इनकी सुंदरता देखते ही बनती है. मानसून में हर साल पर्यटकों से गुलजार रहने वाला देश का मिनी नियाग्रा (mini niagara) यानि चित्रकोट जलप्रपात इस समय पर्यटकों की राह देख रहा है. (beauty of chitrakot waterfall) लॉकडाउन में बंद हुए बस्तर के पर्यटन स्थल अब तक खुल नहीं सके हैं, जिससे ना यहां सैलानी पहुंच रहे हैं और ना ही इन पर निर्भर रहने वाले दुकानदारों की आय हो रही है. (water level of Chitrakote Falls )