जांजगीर चांपा में युवा महोत्सव में राउत नाचा और पंथी नृत्य ने बांधा समां - Youth Festival at Janjgir Champa
🎬 Watch Now: Feature Video
जांजगीर चांपा जिले के कचहरी चौंक सी मार्ट परिसर में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिला भर से कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी और लोगों का मन मोह लिया. युवा महोत्सव में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुंदर दास और जनप्रतिनिधियों हिस्सा लिया और आयोजन में शामिल प्रतिभागियों को बधाई दी. महंत रामसुंदर दास ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की पारंपरिक संस्कृति को पुन स्थापित करने का सराहनीय प्रयास किया जा रहा है. इस कड़ी में युवा महोत्सव का आयोजन ब्लॉक, जिला, संभाग और राज्य स्तर पर आयोजित हो रहा है. इस महोत्सव के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिलेगा. कार्यक्रम में जिले भर से आए प्रतिभागी युवाओं ने खेल भावना से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पंथी, गेड़ी, राउतनाच का प्रदर्शन किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST