MCB Employment Center: एमसीबी के रोजगार केन्द्र में युवाओं को पंजीयन में हो रही दिक्कतें - जिला रोजगार कार्यालय में पंजीयन
🎬 Watch Now: Feature Video
एमसीबी: एमसीबी के जिला रोजगार कार्यालय में पंजीयन कराने आए युवाओं को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ के रोजगार कार्यालय में एमसीबी जिले के दूर-दराज से आये युवाओं को एक शेड भी नहीं दिया गया है. यही कारण है कि इस कड़ी धूप में भी युवा पंजीयन के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. तपती धूप में फर्श पर बैठकर खुले आसमान के नीचे इन्हें फॉर्म भरना पड़ रहा है. इस बारे में ईटीवी भारत ने जिला रोजगार कार्यालय अधिकारी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि "रोजगार कार्यालय सिर्फ एक कमरे में संचालित हो रहा है. यहां अलग-अलग विभागों में भर्ती के लिए और बेरोजगारी भत्ता के लिए युवा पहुंच रहे हैं. युवाओं की बढ़ती संख्या को लेकर हमने शेड लगाए जाने की मांग की है." भले ही रोजगार कार्यालय अधिकारी ने आश्वासन दे दिया हो लेकिन इस तपती धूप और गर्मी परेशान युवा सरकारी योजनाओं की पोल खोल रहा है.