Korea crime news खेत में युवक की लाश मिलने से फैली सनसनी - खेत में युवक की लाश
🎬 Watch Now: Feature Video
Korea crime news कोरिया के बैकुंठपुर के खालापारा गांव में एक खेत में युवक की लाश मिली है. Youth body found in Korea आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने forensic experts की टीम को बुलाया.Korea crime news मृतक की शिनाख्त डबरीपारा निवासी ठाकुर प्रसाद सोनी के रूप में हुई है. मृतक साइकिल दुकान में काम करता था. जांच टीम ने बताया कि "मृतक के सिर और पैर में चोट के निशान मिलने पर प्रथम दृष्टया हत्या का केस लग रहा है. तीन अलग अलग टीम बनाकर जांच की जा रही है. koriya news update पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है."
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST