कानन जू में शावकों की मस्ती का वीडियो, बाड़े में नजर आई बाघिन रंभा की फैमिली - tiger cubs out first time in kanan pendari

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Nov 22, 2022, 5:50 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

Tigress Rambha cubs fun in Kanan Pendari बिलासपुर कानन पेंडारी जूलॉजिकल गार्डन में लंबे समय से जानवरों के मरने की खबर वन्यप्रेमियों को झकझोरती रही है. लेकिन अब कानन जू से खुशियों भरी तस्वीर आई है. 6 माह पहले जन्में बाघ के चार नए शावकों का पहला VIDEO सामने आया है. जू प्रबंधन ने शावकों को पर्यटकों को दिखाने के लिए सप्ताह में एक दिन शावकों को केज में छोड़ने का फैसला लिया है. केज से जारी इस वीडियों में शावक मस्ती करते नजर आ रहे हैं.बाघिन रंभा और चारों शावकों की देखभाल गंभीरता से की जा रही है. समय पर रंभा को खाना पीना दे रहे हैं. मां का दूध पीकर शावक स्वस्थ हो रहे हैं. कानन प्रबंधन ने अब तक शावकों के पास केयर टेकर के अलावा किसी को भी जाने नहीं दिया था. लेकिन अब शावक पूरी तरह स्वस्थ्य हैं. उन्हें अब डिस्प्ले में रखा गया है. मादा बाघिन और उसके शावकों को केयर टेकर और सुरक्षागार्ड की निगरानी में रखा गया है. कानन पेंडारी के इस वीडियो में शावक मस्ती करते दिख रहे हैं. उनकी मस्ती आपका भी दिल मोह लेगी.tiger cubs out first time in kanan pendari
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.