मनेंद्रगढ़ में स्वच्छता दीदीयों को मिला ई रिक्शा - मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर
🎬 Watch Now: Feature Video
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ नगरपालिका में अब स्वच्छता दीदियों को साफ सफाई अभियान में काफी मदद (swachhta didi got e rickshaw in Manendragarh) मिलेगी.क्योंकि नगरपालिका ने स्वच्छता दीदीयों को 13 ई रिक्शा दिए हैं.जिसके बाद अब हर वार्ड से कचरा इकट्ठा करने के लिए मदद मिलेगी.ई रिक्शा के कारण स्वच्छता दीदीयों के समय में बचत भी होगी. पहले सफाईकर्मी मैनुअली रिक्शा को धकेल कर एसआरएम सेंटर पहुंचती थी. जिससे उनका काफी समय निकल जाता है.इस कारण दूसरा काम भी नहीं हो पाता था.लेकिन अब ई रिक्शा मिलने के कारण ना सिर्फ कचरा कलेक्शन में तेजी आएगी बल्कि SRM सेंटर में पहुंचने के लिए काफी समय भी बचेगा. नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल ने गुरुवार को 13 ई रिक्शा चालकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया .इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने स्वच्छता दीदियों को ई रिक्शा दिया है. ताकि स्वच्छता अभियान में तेजी लाई जा सके.Manendragarh Municipality
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST