Snake Bitten Snake Catcher: दुर्ग में रेस्क्यू के दौरान स्नेक कैचर को नागराज ने डसा - कोबरा सांप
🎬 Watch Now: Feature Video
दुर्ग: दुर्ग में स्नेक कैचर सांप की जान बचाने गया. लेकिन इस दौरान सांप ने उसे डस लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. सर्प मित्र हीरा भिलाई के सूर्या मॉल के पास रहता था. उसे बुधवार को सूचना मिली की जेवरा सिरसा में कोबरा सांप निकला है. हीरा, कोबरा सांप को पकड़ने गया. उसने सांप को पकड़ लिया था. उसे डिब्बे में बंद कर दिया था. उसके बाद स्नेक कैचर ने बंद डब्बे को खोला. जैसे ही कोबरा बाहर आया. उसने स्नेक कैचर हीरा को डस लिया. इसमें ताजुब्ब की बात है कि यह सर्प मित्र इस घटना के बाद अस्पताल नहीं गया और अपने घर आ गया. उसके कुछ देर बाद उसकी घर पर मौत हो गई. दुर्ग के एएसपी ग्रामीण अनंत साहू ने हीरा के मौत की पुष्टि की है. पुलिस केस की जांच में जुट गई है.