रायपुर: 24वें राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए रायपुर पूरी तरह तैयार है. यहां 28 से 31 दिसंबर तक खेलों का महाकुंभ चलेगा. 28 दिसंबर से इसकी शुरुआत होगी और यह 31 दिसंबर तक चलेगा. 30 राज्यों के कुल 650 खिलाड़ी इसमें शामिल हो रहे हैं. इस क्रीड़ा प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. 24वें राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में देश के दक्षिण से लेकर उत्तर, पूर्वांचल, नेपाल और अंडमान निकोबार से भी खिलाड़ी यहां पहुंचे हैं. कल्याण वनवासी आश्रम समाज के अंदर में काम करता है.
जनजाति समाज का विकास मुख्य लक्ष्य: वनवासी कल्याण आश्रम जनजाति समाज के सर्वांगीण विकास के लक्ष्य को लेकर यह काम करता है. इस आयोजन का मकसद जनजाति समाज के युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारना है. ईटीवी भारत ने देश के कोने कोने से पहुंचे खिलाड़ियों से बातचीत की है. इसमें अंडमान निकोबार से पहुंचे खिलाड़ियों से ईटीवी भारत संवाददाता रीतेश तंबोली ने चर्चा की. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने रायपुर पहुंचने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि रायपुर आकर उन्हें अच्छा लगा और इसके पहले भी वे लोग राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं. कुछ लोग रायपुर में दूसरी बार प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे हैं.वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता के इस आयोजन में दो विधाओं में खेल होना है. जिसमें तीरंदाजी और फुटबॉल प्रमुख है.
24वें राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता में देश के 30 राज्य के लगभग 650 खिलाड़ी रायपुर पहुंच चुके हैं. जनजाति समाज के सर्वांगीण विकास के लक्ष्य को लेकर काम कर रहा है. जिसमें से खेलकूद भी प्रमुख है. जनजाति युवाओं में जो टैलेंट है उसे खेल के माध्यम से निखारना है. बच्चों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंच देने की कोशिश करते हैं- फूल छिरिंग लेपचा, अखिल भारतीय खेलकूद प्रमुख
राष्ट्रीय शोक की वजह से देरी शुरू होगा खेल: फूल छिरिंग लेपचा ने बताया कि शनिवार को देर से खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा. क्योंकि देश में राष्ट्रीय शोक घोषित है. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद खेल की शुरुआत होगी. वनवासी क्रीडा प्रतियोगिता में फुटबॉल और तीरंदाजी के गेम्स होंगे. कल्याण आश्रम के इवेंट में एथलेटिक्स खोखो कबड्डी फुटबॉल जैसे आयोजन भी होते हैं. इस साल तीरंदाजी और फुटबॉल का इवेंट आयोजित किया गया है. 28 दिसंबर को पहले दिन जिस तरह का शेड्यूल बना था. उस शेड्यूल को कैंसिल कर दिया गया है. क्योंकि देश में राष्ट्रीय शोक घोषित होने की वजह से यह आयोजन सुबह 11:00 न होकर दोपहर के 3:00 बजे होगा. उद्घाटन कार्यक्रम के बाद मैच का आयोजन होना है.