ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बीजेपी संगठन चुनाव, हर जिले से तीन नामों का पैनल तैयार, पंचायत से पार्लियामेंट पर मंथन - BJP ORGANIZATION ELECTIONS

छत्तीसगढ़ में बीजेपी संगठन चुनाव की समीक्षा बैठक की गई. छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन इस मीटिंग में शामिल हुए.

BJP ORGANIZATION ELECTIONS
बीजेपी में महामंथन का दौर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 16 hours ago

रायपुर: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने संगठन स्तर पर कसावट करने के लिए मंथन और प्लानिंग तेज कर दी है. बीजेपी के संगठन चुनाव को लेकर रायपुर में समीक्षा बैठक की गई. इस मीटिंग में हर जिले के बीजेपी जिलाध्यक्ष को चुनने के लिए तीन नामों का पैनल तैयार किया गया है. इस बैठक में एक अहम फैसला लिया गया है. जिला अध्यक्षों के चयन के लिए तीन नाम को लेकर तैयार पैनल को केंद्रीय चुनाव समिति के समक्ष रखा जाएगा. उसके बाद उसमें से जिस नाम पर सहमति बनेगी उसे जिले की कमान दी जाएगी.

जिलेवार बीजेपी नेताओं से हुई चर्चा: बीजेपी की इस बड़ी बैठक में छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन, केंद्रीय संगठन चुनाव पर्यवेक्षक सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव मौजूद रहे. इनके अलावा प्रदेश संगठन के महामंत्री पवन साय, संगठन चुनाव के प्रदेश प्रभारी खूबचंद पारख भी चुनाव समिति की पैनल में शामिल थे. उनके सामने ही जिले से आए भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने बातों को पैनल के सामने रखा.

छत्तीसगढ़ में बीजेपी संगठन चुनाव पर मंथन (ETV BHARAT)

संगठन चुनाव समीक्षा की बैठक के तुरंत बाद नगर निकाय पंचायत चुनाव और संभाग पदाधिकारी की बैठक भी होगी. इस बैठक में इस बात का निर्णय लिया जाएगा की पंचायत चुनाव में कैसे जीत दर्ज की जाए. इस दिशा में भी रणनीति बनाई जाएगी. पंचायत से पार्लियामेंट तक भाजपा का नारा है. पंचायत से पार्लियामेंट तक भाजपा कैसे पहुंचेगी इसको लेकर के रणनीति बनाई जा रही है- गजेंद्र सिंह पटेल, बीजेपी संगठन चुनाव पर्यवेक्षक

संगनठ चुनाव प्रक्रिया पर चर्चा: इस मीटिंग में बीजेपी संगठन चुनाव की प्रक्रिया को लेकर भी चर्चा हुई. बीजेपी केंद्रीय संगठन चुनाव पर्यवेक्षक गजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को ठीक संचालित करने के लिए जो भी दिशा निर्देश भाजपा ने बनाए हैं, उन नीतियों के तहत नियुक्ति की प्रक्रिया होगी. सर्व सम्मति से जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया की जा रही है. जातिगत समीकरण के आधार पर, कार्यकर्ताओं की सक्रियता के आधार पर, पूर्व पदाधिकारी के काम के आधार पर नियुक्ति की प्रक्रिया की जा रही है.

"काम के आधार पर होगी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति": बीजेपी केंद्रीय संगठन चुनाव पर्यवेक्षक गजेंद्र सिंह पटेल ने यह भी कहा कि जिसने सबसे ज्यादा काम किया है उसके आधार पर भी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति होगी. इसके अलावा पार्टी को आगे ले जाने की उनकी क्या रणनीति है इसके आधार पर जिला अध्यक्षों का चयन किया जाएगा. इसी बात को लेकर हम लोगों ने जिले से आए नेताओं से बातचीत की है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों से भी बातचीत हुई है उसमें हर जिले के लिए तीन नाम का पैनल तैयार किया गया है. जिसे केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जा रहा है और अंतिम निर्णय केंद्रीय चुनाव समिति को करना है.

संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे रायपुर, शताब्दी समारोह पर बनेगी रणनीति

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, आरक्षण से जुड़ी कार्यवाही के बारे में जानिए

स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ ने गाड़े सफलता के झंडे, मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता का मानक प्रमाण पत्र

रायपुर: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने संगठन स्तर पर कसावट करने के लिए मंथन और प्लानिंग तेज कर दी है. बीजेपी के संगठन चुनाव को लेकर रायपुर में समीक्षा बैठक की गई. इस मीटिंग में हर जिले के बीजेपी जिलाध्यक्ष को चुनने के लिए तीन नामों का पैनल तैयार किया गया है. इस बैठक में एक अहम फैसला लिया गया है. जिला अध्यक्षों के चयन के लिए तीन नाम को लेकर तैयार पैनल को केंद्रीय चुनाव समिति के समक्ष रखा जाएगा. उसके बाद उसमें से जिस नाम पर सहमति बनेगी उसे जिले की कमान दी जाएगी.

जिलेवार बीजेपी नेताओं से हुई चर्चा: बीजेपी की इस बड़ी बैठक में छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन, केंद्रीय संगठन चुनाव पर्यवेक्षक सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव मौजूद रहे. इनके अलावा प्रदेश संगठन के महामंत्री पवन साय, संगठन चुनाव के प्रदेश प्रभारी खूबचंद पारख भी चुनाव समिति की पैनल में शामिल थे. उनके सामने ही जिले से आए भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने बातों को पैनल के सामने रखा.

छत्तीसगढ़ में बीजेपी संगठन चुनाव पर मंथन (ETV BHARAT)

संगठन चुनाव समीक्षा की बैठक के तुरंत बाद नगर निकाय पंचायत चुनाव और संभाग पदाधिकारी की बैठक भी होगी. इस बैठक में इस बात का निर्णय लिया जाएगा की पंचायत चुनाव में कैसे जीत दर्ज की जाए. इस दिशा में भी रणनीति बनाई जाएगी. पंचायत से पार्लियामेंट तक भाजपा का नारा है. पंचायत से पार्लियामेंट तक भाजपा कैसे पहुंचेगी इसको लेकर के रणनीति बनाई जा रही है- गजेंद्र सिंह पटेल, बीजेपी संगठन चुनाव पर्यवेक्षक

संगनठ चुनाव प्रक्रिया पर चर्चा: इस मीटिंग में बीजेपी संगठन चुनाव की प्रक्रिया को लेकर भी चर्चा हुई. बीजेपी केंद्रीय संगठन चुनाव पर्यवेक्षक गजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को ठीक संचालित करने के लिए जो भी दिशा निर्देश भाजपा ने बनाए हैं, उन नीतियों के तहत नियुक्ति की प्रक्रिया होगी. सर्व सम्मति से जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया की जा रही है. जातिगत समीकरण के आधार पर, कार्यकर्ताओं की सक्रियता के आधार पर, पूर्व पदाधिकारी के काम के आधार पर नियुक्ति की प्रक्रिया की जा रही है.

"काम के आधार पर होगी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति": बीजेपी केंद्रीय संगठन चुनाव पर्यवेक्षक गजेंद्र सिंह पटेल ने यह भी कहा कि जिसने सबसे ज्यादा काम किया है उसके आधार पर भी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति होगी. इसके अलावा पार्टी को आगे ले जाने की उनकी क्या रणनीति है इसके आधार पर जिला अध्यक्षों का चयन किया जाएगा. इसी बात को लेकर हम लोगों ने जिले से आए नेताओं से बातचीत की है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों से भी बातचीत हुई है उसमें हर जिले के लिए तीन नाम का पैनल तैयार किया गया है. जिसे केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जा रहा है और अंतिम निर्णय केंद्रीय चुनाव समिति को करना है.

संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे रायपुर, शताब्दी समारोह पर बनेगी रणनीति

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, आरक्षण से जुड़ी कार्यवाही के बारे में जानिए

स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ ने गाड़े सफलता के झंडे, मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता का मानक प्रमाण पत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.