ETV Bharat / state

जशपुर जिला अस्पताल का हमर लैब विवादों में फंसा, बिना जांच जॉन्डिस रिपोर्ट देने का आरोप - ALLEGATIONS AGAINST HAMAR LAB

सिविल सर्जन ने लैब प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर मांगा जवाब.

ALLEGATIONS AGAINST HAMAR LAB
बिना जांच जॉन्डिस रिपोर्ट देने का आरोप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 27, 2024, 10:48 PM IST

जशपुर: मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए हमर लैब की शुरुआत की गई. जिला अस्पताल में चल रहे इसी हमर लैब पर अब गंभीर आरोप लगे हैं. आरोप है कि बिना टेस्ट किए मरीज को रिपोर्ट थमा दी गई. शिकायत मिलने के बाद सिविल सर्जन डॉ वी के इंदवार ने लैब प्रभारी से जवाब तलब किया है. सिविल सर्जन ने कारण बताओं नोटिस भेजकर सफाई देने को कहा है. पीड़ित मरीज के परिवार वालों का कहना है कि गलत रिपोर्ट देने की वजह से मरीज के इलाज में देरी हुई, बाद में मौत हो गई.

हमर लैब पर बिना जांच के रिपोर्ट देने का आरोप: आरोप लगाने वाले मरीज के परिजनों का कहना है कि बिना जांच के ही बिलुरुबीन टेस्ट की लैब रिपोर्ट जारी कर दी गई. और तो और लीवर और किडनी टेस्ट के साथ सीरम और यूरिया रिपोर्ट भी टेस्ट किए बिना दे दी गई. आरोप है कि जो रिपोर्ट दी गई उसमें सभी टेस्ट पैरामीटर को बढ़ा चढ़ाकर दिखाया गया. जांच रिपोर्ट के आधार पर साठ साल के मरीज हरदयाल का इलाज किया गया. बाद में डॉक्टरों ने मरीज को अंबिकापुर रेफर कर दिया. इलाज के दौरान मरीज की मौत अंबिकापुर में हो गई.

बिना जांच जॉन्डिस रिपोर्ट देने का आरोप (ETV Bharat)

शुरुआती जांच में लापरवाही की बात सामने आई है. सिविल सर्जन को पूरी जानकारी भेज दी गई है. जांच के बाद जो भी उचित कार्रवाई होगी सिविल सर्जन करेंगे. - पुरूषोत्तम कंवर, स्वयं लैब प्रभारी

एक और शिकायत आई सामने: मरीज हरदयाल के मौत के बाद हमर लैब की जांच रिपोर्ट में एक गड़बड़ी सामने आई है. जिले के कांसाबेल ब्लॉक के टांगरगांव निवासी महेश को 22 दिसंबर को पीलिया की शिकायत पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. भर्ती के बाद मरीज के बिलुरुबिन, क्रिएटिनिनऔर यूरिया जांच कराई गई. जांच रिपोर्ट में बिलीरुबिन 1.93 मिली ग्राम बताया गया. इसके दो दिन बाद कराए गए जांच में बिलीरुबिन को 22.66 मिली ग्राम दिखाया गया.

लैब प्रभारी ने भी उठाए सवाल: इन दोनों जांच रिपोर्ट से स्वयं लैब प्रभारी पुरूषोत्तम कंवर भी सहमत नहीं है. उनका कहना है कि उन्होंने कहा कि एक ही मरीज का जांच रिपोर्ट अलग अलग मिली है. लैब प्रभारी का कहना है कि जांच में पता चला कि जांच करने वाले ने कोई लैब टेस्ट इस मरीज के नाम पर नहीं किया है.

कोरबा के निजी हॉस्पिटल में प्रसूता की मौत, इलाज में लापरवाही का पति ने लगाया आरोप
महासमुंद में बच्ची की मौत पर बवाल, कब्र से निकाली गई लाश, चार डॉक्टरों का पैनल करेगा जांच - girl child died in mahasamund
बलरामपुर में मरीज की मौत के बाद अस्पताल बना जंग का मैदान, जानिए डॉक्टरों की क्या है चेतावनी

जशपुर: मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए हमर लैब की शुरुआत की गई. जिला अस्पताल में चल रहे इसी हमर लैब पर अब गंभीर आरोप लगे हैं. आरोप है कि बिना टेस्ट किए मरीज को रिपोर्ट थमा दी गई. शिकायत मिलने के बाद सिविल सर्जन डॉ वी के इंदवार ने लैब प्रभारी से जवाब तलब किया है. सिविल सर्जन ने कारण बताओं नोटिस भेजकर सफाई देने को कहा है. पीड़ित मरीज के परिवार वालों का कहना है कि गलत रिपोर्ट देने की वजह से मरीज के इलाज में देरी हुई, बाद में मौत हो गई.

हमर लैब पर बिना जांच के रिपोर्ट देने का आरोप: आरोप लगाने वाले मरीज के परिजनों का कहना है कि बिना जांच के ही बिलुरुबीन टेस्ट की लैब रिपोर्ट जारी कर दी गई. और तो और लीवर और किडनी टेस्ट के साथ सीरम और यूरिया रिपोर्ट भी टेस्ट किए बिना दे दी गई. आरोप है कि जो रिपोर्ट दी गई उसमें सभी टेस्ट पैरामीटर को बढ़ा चढ़ाकर दिखाया गया. जांच रिपोर्ट के आधार पर साठ साल के मरीज हरदयाल का इलाज किया गया. बाद में डॉक्टरों ने मरीज को अंबिकापुर रेफर कर दिया. इलाज के दौरान मरीज की मौत अंबिकापुर में हो गई.

बिना जांच जॉन्डिस रिपोर्ट देने का आरोप (ETV Bharat)

शुरुआती जांच में लापरवाही की बात सामने आई है. सिविल सर्जन को पूरी जानकारी भेज दी गई है. जांच के बाद जो भी उचित कार्रवाई होगी सिविल सर्जन करेंगे. - पुरूषोत्तम कंवर, स्वयं लैब प्रभारी

एक और शिकायत आई सामने: मरीज हरदयाल के मौत के बाद हमर लैब की जांच रिपोर्ट में एक गड़बड़ी सामने आई है. जिले के कांसाबेल ब्लॉक के टांगरगांव निवासी महेश को 22 दिसंबर को पीलिया की शिकायत पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. भर्ती के बाद मरीज के बिलुरुबिन, क्रिएटिनिनऔर यूरिया जांच कराई गई. जांच रिपोर्ट में बिलीरुबिन 1.93 मिली ग्राम बताया गया. इसके दो दिन बाद कराए गए जांच में बिलीरुबिन को 22.66 मिली ग्राम दिखाया गया.

लैब प्रभारी ने भी उठाए सवाल: इन दोनों जांच रिपोर्ट से स्वयं लैब प्रभारी पुरूषोत्तम कंवर भी सहमत नहीं है. उनका कहना है कि उन्होंने कहा कि एक ही मरीज का जांच रिपोर्ट अलग अलग मिली है. लैब प्रभारी का कहना है कि जांच में पता चला कि जांच करने वाले ने कोई लैब टेस्ट इस मरीज के नाम पर नहीं किया है.

कोरबा के निजी हॉस्पिटल में प्रसूता की मौत, इलाज में लापरवाही का पति ने लगाया आरोप
महासमुंद में बच्ची की मौत पर बवाल, कब्र से निकाली गई लाश, चार डॉक्टरों का पैनल करेगा जांच - girl child died in mahasamund
बलरामपुर में मरीज की मौत के बाद अस्पताल बना जंग का मैदान, जानिए डॉक्टरों की क्या है चेतावनी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.