Under bridge politics: रेलवे अंडर ब्रिज के भूमि पूजन में विवाद, कांग्रेस के विरोध के बाद सांसद ने छोड़ा कार्यक्रम - रेलवे अंडर ब्रिज के भूमि पूजन में हुआ विवाद
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18061378-thumbnail-4x3-img.jpg)
राजनांदगांव: शहर के गौरीनगर रेलवे क्रासिंग और स्टेशन पारा में बनने वाले बहुप्रतीक्षित अंडर ब्रिज के भूमिपूजन के लिए कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं में मची होड़ लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई. अंडर ब्रिज निर्माण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया गया था. इस भूमिपूजन कार्यक्रम में सांसद संतोष पांडेय को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था. यह बात कांग्रेस के स्थानीय प्रतिनिधियों को नागवार गुजरी. फिर क्या था कांग्रेस नेता हफीज खान अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम में पहुंच गए और विरोध करने लगे. आमंत्रण और भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए मची होड़ के बीच अव्यवस्था की स्थिति बन गई और सांसद को वहां से जाना पड़ा.
कांग्रेस नेता हफीज खान ने आरोप लगाया कि कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अतिथि नहीं बनाया गया. उनकी उपेक्षा की गई. जबकि इसके लिए पहले से ही पार्षद और रेलवे के अधिकारियों से बात की गई थी. सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि अंडर ब्रिज निर्माण को लेकर जनता में खुशी का माहौल है. लेकिन कुछ लोगों में विकास कार्य को लेकर अंसतोष है. ऐसे लोग विकास और प्रगति को नहीं देख सकते और उनका विरोध करते हैं.
TAGGED:
सांसद संतोष पांडेय