Balod : राहुल गांधी को सजा और संसद सदस्यता रद्द होने का विरोध - युवा कांग्रेस
🎬 Watch Now: Feature Video
बालोद : राहुल गांधी को दो साल की सजा और फिर संसद सदस्यता रद्द हो जाने के खिलाफ युवा कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया. शहर के जय स्तंभ चौक पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया. इसके बाद एक-एक करके 11 पुतलों का दहन किया. जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, पूर्व सीएम रमन सिंह और कई केंद्रीय मंत्री शामिल थे.वहीं युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान ईडी और सीबीआई का भी पुतला फूंका.
राहुल गांधी से डर गई बीजेपी : युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकड़े ने इस दौरान कहा कि," केंद्र सरकार ने राहुल गांधी के खिलाफ षड़यंत्र रचा है. राहुल गांधी की लोकप्रियता से बीजेपी घबरा गई है.इसी डर के कारण मानहानि का केस रजिस्टर करवाया.ये सब अडाणी मामले में देश का ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है."
ये भी पढ़ें- स्वच्छता दीदीयों ने वेतन विसंगति दूर करने के लिए दिया धरना
अर्धनग्न होकर निकाला मार्च : युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली.इस दौरान मोदी अडाणी भाई-भाई के नारे भी लगाए गए.