रायपुर में औपचारिकेत्तर शिक्षक संघ का विरोध प्रदर्शन, आत्मदाह की दी चेतावनी
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ औपचारिकेत्तर शिक्षक संघ ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया. Raipur latest news यह सभी मानदेय पर कार्य करते थे. 1999 से ये सभी बेरोजगार है. 1975 में इनकी नियुक्ति औपचारिक शिक्षक के तौर पर हुई थी. ये लोग मांग कर रहे हैं इने औपचारिक शिक्षक रहने दिया जाए और इन्हें पूर्व की भांति मानदेय दिए जाएं. अगर इनकी मांग नहीं मानी जाती है तो छत्तीसगढ़ औपचारिकेत्तर शिक्षक संघ ने बुधवार को आत्मदाह की चेतावनी दी है. इसके पहले औपचारिकेत्तर शिक्षक संघ ने 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन बूढ़ातालाब धरना स्थल पर आत्मदाह का प्रयास किया था. लेकिन उस समय पुलिस प्रशासन की समझाइस के बाद यह मान गए थे. chhattisgarh non formal teachers union news इस बार औपचारिकेत्तर शिक्षक संघ आर पार के मूड में हैं.छत्तीसगढ़ औपचारिकेत्तर शिक्षक संघ के प्रदेश पदाधिकारियों का कहना है कि "हाईकोर्ट में केस जीतने के बाद भी इनकी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है. कई बार शासन के मंत्री और अधिकारियों को ज्ञापन देने के बाद भी इनकी मांग पर किसी तरह का कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिल पाया. जिससे तंग आकर मानसिक रूप से परेशान होने के बाद 28 दिसंबर को शाम 5:00 बजे आत्मदाह जैसे कदम उठाने को मजबूर होंगे. जिसकी सारी जवाबदारी शासन और प्रशासन की होगी." औपचारिकेत्तर शिक्षक संघ ने बताया कि साल 2005 में जबलपुर हाईकोर्ट से केस जीत गए थे. उसके बाद छत्तीसगढ के बिलासपुर हाई कोर्ट से 2010 में केस जीतने के बाद भी उन्हें बेरोजगार रहना पड़ रहा है. ऐसे में उनके सामने करो या मरो की स्थिति है.Protest of non formal teachers union in Raipur
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST