Protest against toll: बिलासपुर के टोल प्लाजा में लोकल गाड़ियों से वसूला जा रहा शुल्क, लोगों ने किया हंगामा - बिलासपुर के टोल प्लाजा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18181105-thumbnail-16x9-img.jpg)
बिलासपुर: जिले के बिल्हा भोजपुरी टोल प्लाजा में लोकल गाड़ियों से टोल वसूला जा रहा है. जिसके विरोध में बुधवार को लोगों ने टोल प्लाजा में जमकर हंगामा किया. वाहन मालिकों ने चेतावनी दी है कि अगर एक हफ्ते के अंदर उनहें छूट नहीं दी जाती है तो वे चक्का जाम करेंगे. बिलासपुर रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भोजपुरी टोल प्लाजा में उस समय गहमागहमी का माहौल देखने को मिला. जब लोकल वाहन मालिक एकजुट होकर अपनी मांगों को लेकर टोल प्लाजा के मैनेजर से मिलने पहुंचे. वाहन मालिकों का कहना है कि पिछले 6 महीनों से लोकल वाहनों की रियायती दर की जगह पूरा टैक्स वसूला जा रहा है. एनएचएआई की तरफ से लोकल वाहन जो 20 किलोमीटर के दायरे में आते हैं, उन्हें टोल टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट दी जाती है. लेकिन यहां ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है. टोल प्लाजा मैनेजर ने प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों को हफ्तेभर के अंदर निर्णय लेने का आश्वासन दिया है.