शिरडी साईं मंदिर के लिए निकली साई भक्तों की पदयात्रा - Sai Padyatra from Ranchi Jharkhand
🎬 Watch Now: Feature Video
झारखंड की रांची से 6 साईं भक्त 1850 किमी की पदयात्रा कर महाराष्ट्र के अहमद नगर स्थित शिरडी साईं मंदिर के लिए निकले हैं. उनकी यह पदयात्रा कटघोरा नगर पहुंची. जहां साई भक्तों ने उनका स्वागत किया. पदयात्रियों का जत्था कटघोरा नगर के साई मन्दिर परिसर में रुककर रात्रि विश्राम किया. इसके बाद आज सुबह पुनः ये पदयात्री दल शिर्डी की आगे की यात्रा के लिए निकल पड़े. बतादें कि वे अपने साथ बाबा की पालकी, बाबा की चरण पादुका लेकर निकले हैं. यह पदयात्री छह नवंबर को झारखंड के रांची से शिरडी के लिए रवाना हुए हैं. इन पदयात्रियों में ओम साई सेवा मंडल के मनीष अग्रवाल, बैजनाथ अग्रवाल, जयकिशन अग्रवाल, रोशन अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, आलोक पांडेय और विकास सिंह शामिल है. सभी 15 किलो वजन की लकड़ी की पालकी के साथ हर दिन 30 से 40 किमी की यात्रा तय कर रहे हैं. इनके साथ साई रथ भी साथ साथ चल रहा है. यात्रा के दौरान हर दिन बाबा को भोग, आरती, कीर्तन के बाद संध्या आरती और फिर विश्राम भी कराया जा रहा है. संगठन मनीष अग्रवाल ने बताया कि यात्रा के दौरान सभी सात्विक भोजन ग्रहण कर रहे हैं. जगह जगह सांई भक्तों द्वारा रात्रि विश्राम और भोजन की व्यवस्था की जाती है. (padyatra of sai devotees)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST