Nijaat Abhiyaan Praised :सुमन तलवार ने निजात अभियान की प्रशंसा की - निजात अभियान
🎬 Watch Now: Feature Video
बिलासपुर : दक्षिण भारतीय फिल्म के स्टार सुमन तलवार ने छत्तीसगढ़ पुलिस के निजात अभियान की सराहना की है. सुमन ने निजात अभियान को नशा छोड़कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने का प्रशस्त माध्यम बताया.आपको बता दें कि एसपी संतोष सिंह के नेतृत्व में निजात अभियान चलाया चला रहा है. जिसके तहत जिले में नशे के खिलाफ पुलिस सक्रिय है.साथ ही नशा करने वाले व्यक्तियों को नशा छोड़कर एक बार फिर से सामान्य जिंदगी जीने के लिए पुलिस निर्देशित कर रही है.इसी कड़ी में साउथ के सुपरस्टार सुमन तलवार ने लोगों से अपील की है कि यदि वो नशा करते हैं तो जल्द से जल्द इसे छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटें. आपको बता दें कि सरकंडा क्षेत्र के खेल परिसर में आयोजित तीन दिवसीय मार्शल आर्ट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था.जिसके समापन के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर सुमंत तलवार आए थे.