देश में कांग्रेस की स्थिति का आंकलन करें मरकाम: नारायण चंदेल - छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Dec 30, 2022, 10:58 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के चुनावी वर्ष आने से पहले राजनीति सरगर्मियां तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल कोरबा के पाली तानाखार विधानसभा में कांग्रेस हटाओ छत्तीसगढ़ बचाओ के तहत जगह जगह आमसभा ले रहे हैं. दूसरे दिन के कार्यक्रम में पोंडी उपरोडा में कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन आयोजित किया गया. इस दौरान चंदेल ने पीसीसी चीफ मोहन मरकाम पर तीखा प्रहार किया. narayan chandel targets mohan markam उन्होंने कहा "छत्तीसगढ़ की बात नहीं जानता मैं, लेकिन पूरे देश में कांग्रेस की स्थिति क्या है, मोहन मरकाम जी ने कभी आंकलन किया है. पूरे देश के कितने राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, कितने मुख्यमंत्री हैं. राजस्थान में सरकार तो है, लेकिन सचिन और गहलोत के बीच खींचतान हो रही है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पास 3 चौथाई बहुमत है, लेकिन सरकार की क्या गति है. सरकार के मंत्रियों के बीच संवाद नहीं है. Singhdev displeasure स्वास्थ्य मंत्री के गृह नगर में अस्पताल में बिजली चले जाने के कारण  चार बच्चों की मौत होती है, उनको अपना पंचायत विभाग त्याग करना पड़ा. korba latest news मुख्यमंत्री से उन्हें (सिंहदेव) को क्षोभ है, ग्लानि है. उन्होंने खुले पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान जो 16 लाख गरीबों को मिलना है, वो इसलिए नहीं मिल पाए, क्योंकि छत्तीसगढ़ के सीएम ने राज्यांश नहीं दे पाए हैं. इसलिए उन्होंने पंचायत विभाग त्याग दिया है."
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.