बिलासपुर : एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी अंतर्गत रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पदों पर भर्ती निकली है. बिलासपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों के लिए आवेदन मंगवाए गए हैं.
किन आंगनबाड़ी केंद्रों में निकली वैकेंसी : बिलासपुर में अलग-अलग आंगनबाड़ी केंद्रों में भर्ती निकाली गई है.इन केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की जरुरत है. लेकिन आवेदन भरने से पहले आपको जानना होगा कि किन आंगनबाड़ी केंद्रों में वैकेंसी है.आईए आपको बताते हैं कि किन केंद्रों में आने वाले दिनों में भर्ती होगी.
आंगनबाड़ी सहायिकाओं के लिए भर्ती : वार्ड क्रमांक 26 के आंगनबाड़ी केन्द्र 200 मेन रोड तालापारा, वार्ड क्रमांक 25 के आंगनबाड़ी केन्द्र 107 मिनी बस्ती तालापारा, वार्ड क्रमांक 45 के आंगनबाड़ी केन्द्र 239 पावर हाउस तहसील गली हेमूनगर में आंगनबाड़ी सहायिका के 1-1 रिक्त पदों के लिए वैकेंसी निकली है.
आंगनबाड़ी सहायिका के पद के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यताएं
- आठवीं पास होना चाहिए.
- आवेदन करने वाली महिला संबंधित गांव की निवासी होनी चाहिए.
- गांव के मतदाता सूची में नाम दर्ज होना चाहिए.
- निवास प्रमाण पत्र में गांव के निवासी के तौर पर सरपंच और सचिव दोनों का हस्ताक्षर होना चाहिए या पटवारी का हस्ताक्षर होना चाहिए.
- आवेदन करने वाली महिला की उम्र 18 से 44 साल के बीच होनी चाहिए.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए भर्ती : वार्ड क्रमांक 46 के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 57 ओव्हर ब्रिज के पार नयापारा एवं वार्ड क्रमांक 34 के आंगनबाड़ी केन्द्र 48 करबला मोची मोहल्ला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 1-1 रिक्त पदों पर भर्ती निकली है.
कैसे करें आवेदन : इन पदों पर भर्ती होने के लिए एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी बिलासपुर के नाम से आवेदन करना होगा. आवेदन की आखिरी तारीख 17 मार्च 2025 है. अंतिम तारीख तक कार्यालयीन समय में आवेदन किया जा सकता है. आवेदन बंद लिफाफे में एवं पंजीबद्ध डाक के माध्यम से जमा किया जा सकता है. अंतिम तिथि के बाद आवेदन नहीं स्वीकार किए जाएंगे.
बंपर जॉब ऑफर, कैंपस प्लेसमेंट में मिला रिकॉर्ड सैलरी पैकेज
क्या भारत में जल्द ही एंट्री करने वाली है Tesla, कई पदों पर भर्ती के लिए ले रही आवेदन
ISRO, DRDO से नौकरी का प्रस्ताव ठुकराया, अब मिला धांसू जॉब ऑफर, जानें सैलरी