ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि पर उमड़ी शिवालयों में भक्तों की भीड़, मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने गाया भजन - MAHASHIVRATRI 2025

महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवालयों में भक्तों की भीड़ देखी गई.इस दौरान मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने पूजा अर्चना की.

MAHASHIVRATRI 2025
महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ी भीड़ (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 26, 2025, 7:35 PM IST

Updated : Feb 26, 2025, 9:09 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है.एमसीबी और कोरिया में सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं हैं. महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना हुई. भक्तों ने दूध, जल और बेलपत्र अर्पित कर भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया.

घोंघेश्वर मंदिर में विशेष इंतजाम : महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मनेंद्रगढ़ के प्रसिद्ध शिव मंदिर कर्म घोंघेश्वर घाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी. ये मंदिर दुर्गम पहाड़ की तलहटी में है. जो हर साल महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्तों के लिए एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र बनता है. मनेन्द्रगढ़ सांस्कृतिक मंच मंदिर परिसर में भोलेनाथ के भंडारे का आयोजन करता है.इस दौरान बड़ी संख्या में शिवभक्त मंदिर में आते हैं.

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की शिव भक्ति (ETV BHARAT)

मंत्री ने की पूजा अर्चना : महाशिवरात्रि के अवसर पर मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने शिव पूजा की. स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने डोमनहिल चिरमिरी स्थित संकट मोचन मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने भगवान शिव से आशीर्वाद लिया और शिव के भजनों का गायन भी किया. मंत्री के भजन गाने से मंदिर में भक्तिमय माहौल बना और श्रद्धालुओं में एक विशेष ऊर्जा का संचार हुआ.

Minister Shyam Bihari offered prayers
मंत्री श्यामबिहारी ने की पूजा अर्चना (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपने गृह ग्राम रतनपुर पहुंचे. इसके बाद चनवारीडांड महामाया मंदिर पहुंचकर भगवान शिव पर जलाभिषेक किया. श्यामबिहारी जायसवाल ने प्रदेश की सुख समृद्धि और प्रदेशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की. पूजा आराधना करने के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मंदिर प्रांगण में भोग प्रसाद ग्रहण किया.

Minister Shyam Bihari Jaiswal
मंत्री ने भजन गाकर श्रद्धालुओं को किया मंत्रमुग्ध (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

मंदिर समितियों ने सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए : मंदिर समिति और प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए विशेष इंतजाम किए. ताकि भक्तों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो. श्रद्धा और भक्ति के इस महापर्व पर एमसीबी और कोरिया पूरी तरह शिवमय हो गया. धार्मिक अनुष्ठानों और भजन-कीर्तन से माहौल भक्तिमय बना. घंटियों और शंख की ध्वनि के बीच बम बम भोले के जयकारे चारो ओर गूंज रहे थे.

महाशिवरात्रि 2025: नागवंशीय राजाओं के बनाए मंदिर में शिव पार्वती विवाह

भगवान हनुमान के मंदिर को मिला नोटिस, श्रद्धालुओं में गुस्सा, जानिए पूरा मामला

बलरामपुर जिला पंचायत में बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों की जीत, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद पक्का

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है.एमसीबी और कोरिया में सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं हैं. महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना हुई. भक्तों ने दूध, जल और बेलपत्र अर्पित कर भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया.

घोंघेश्वर मंदिर में विशेष इंतजाम : महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मनेंद्रगढ़ के प्रसिद्ध शिव मंदिर कर्म घोंघेश्वर घाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी. ये मंदिर दुर्गम पहाड़ की तलहटी में है. जो हर साल महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्तों के लिए एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र बनता है. मनेन्द्रगढ़ सांस्कृतिक मंच मंदिर परिसर में भोलेनाथ के भंडारे का आयोजन करता है.इस दौरान बड़ी संख्या में शिवभक्त मंदिर में आते हैं.

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की शिव भक्ति (ETV BHARAT)

मंत्री ने की पूजा अर्चना : महाशिवरात्रि के अवसर पर मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने शिव पूजा की. स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने डोमनहिल चिरमिरी स्थित संकट मोचन मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने भगवान शिव से आशीर्वाद लिया और शिव के भजनों का गायन भी किया. मंत्री के भजन गाने से मंदिर में भक्तिमय माहौल बना और श्रद्धालुओं में एक विशेष ऊर्जा का संचार हुआ.

Minister Shyam Bihari offered prayers
मंत्री श्यामबिहारी ने की पूजा अर्चना (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपने गृह ग्राम रतनपुर पहुंचे. इसके बाद चनवारीडांड महामाया मंदिर पहुंचकर भगवान शिव पर जलाभिषेक किया. श्यामबिहारी जायसवाल ने प्रदेश की सुख समृद्धि और प्रदेशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की. पूजा आराधना करने के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मंदिर प्रांगण में भोग प्रसाद ग्रहण किया.

Minister Shyam Bihari Jaiswal
मंत्री ने भजन गाकर श्रद्धालुओं को किया मंत्रमुग्ध (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

मंदिर समितियों ने सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए : मंदिर समिति और प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए विशेष इंतजाम किए. ताकि भक्तों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो. श्रद्धा और भक्ति के इस महापर्व पर एमसीबी और कोरिया पूरी तरह शिवमय हो गया. धार्मिक अनुष्ठानों और भजन-कीर्तन से माहौल भक्तिमय बना. घंटियों और शंख की ध्वनि के बीच बम बम भोले के जयकारे चारो ओर गूंज रहे थे.

महाशिवरात्रि 2025: नागवंशीय राजाओं के बनाए मंदिर में शिव पार्वती विवाह

भगवान हनुमान के मंदिर को मिला नोटिस, श्रद्धालुओं में गुस्सा, जानिए पूरा मामला

बलरामपुर जिला पंचायत में बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों की जीत, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद पक्का

Last Updated : Feb 26, 2025, 9:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.