ETV Bharat / state

एकलव्य विद्यालय में प्रवेश पाने का गोल्डन चांस, जानिए कब हैं एग्जाम - EKLAVYA VIDYALAYA EXAM DATE

छत्तीसगढ़ में कक्षा छठवीं में एकलव्य विद्यालय के लिए प्रवेश परीक्षा 2 मार्च को आयोजित होगी.

Eklavya Vidyalaya Exam date
एकलव्य विद्यालय में प्रवेश पाने का गोल्डन चांस (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 26, 2025, 7:24 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश परीक्षा 2 मार्च को होगी. इस परीक्षा में कक्षा 6वीं के लिए छात्रों का सिलेक्शन होगा. ये परीक्षा छत्तीसगढ़ के 26 जिलों में स्थित 151 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी. जिसमें लगभग 42 हजार छात्रों ने पंजीयन कराया है. परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा. इस बारे में आयुक्त पदुम सिंह एल्मा ने विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं.

प्रमुख सचिव खुद कर रहे हैं मॉनिटरिंग : प्रवेश परीक्षा की व्यवस्था को लेकर अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं. परीक्षार्थियों की ओएमआर शीट सावधानीपूर्वक भरवाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही परीक्षा केन्द्रों पर शुद्ध पेयजल, चिकित्सा और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.

प्रदेश में कितने विद्यालय हैं संचालित : आपको बता दें कि प्रदेश में 75 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित हैं. जिनमें 10 कन्या, 6 बालक एवं 59 संयुक्त विद्यालय हैं. इन विद्यालयों में कक्षा 6वीं से 12वीं तक प्रति कक्षा 60 सीटों के अनुसार 420 छात्रों को प्रवेश देने का प्रावधान है. शिक्षण सत्र 2024-25 में इन विद्यालयों में 25 हजार 860 सीटें स्वीकृत थीं, जिनमें 25 हजार 74 विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं.

एकलव्य विद्यालयों के विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफलता हासिल कर रहे हैं. साल 2023-24 में 3 विद्यार्थियों ने जेईई और 5 विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा क्वॉलिफाई किया है. एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय की राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति नई दिल्ली संचालित कर रही है. विद्यालय शत प्रतिशत केंद्र से सहायता प्राप्त है. जिसमें अनुसूचित जनजाति के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को आवासीय शिक्षा के माध्यम से शैक्षणिक, मानसिक, बौद्धिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास के लिए श्रेष्ठ सुविधाएं दी जाती हैं.

रायपुर : छत्तीसगढ़ में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश परीक्षा 2 मार्च को होगी. इस परीक्षा में कक्षा 6वीं के लिए छात्रों का सिलेक्शन होगा. ये परीक्षा छत्तीसगढ़ के 26 जिलों में स्थित 151 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी. जिसमें लगभग 42 हजार छात्रों ने पंजीयन कराया है. परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा. इस बारे में आयुक्त पदुम सिंह एल्मा ने विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं.

प्रमुख सचिव खुद कर रहे हैं मॉनिटरिंग : प्रवेश परीक्षा की व्यवस्था को लेकर अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं. परीक्षार्थियों की ओएमआर शीट सावधानीपूर्वक भरवाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही परीक्षा केन्द्रों पर शुद्ध पेयजल, चिकित्सा और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.

प्रदेश में कितने विद्यालय हैं संचालित : आपको बता दें कि प्रदेश में 75 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित हैं. जिनमें 10 कन्या, 6 बालक एवं 59 संयुक्त विद्यालय हैं. इन विद्यालयों में कक्षा 6वीं से 12वीं तक प्रति कक्षा 60 सीटों के अनुसार 420 छात्रों को प्रवेश देने का प्रावधान है. शिक्षण सत्र 2024-25 में इन विद्यालयों में 25 हजार 860 सीटें स्वीकृत थीं, जिनमें 25 हजार 74 विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं.

एकलव्य विद्यालयों के विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफलता हासिल कर रहे हैं. साल 2023-24 में 3 विद्यार्थियों ने जेईई और 5 विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा क्वॉलिफाई किया है. एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय की राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति नई दिल्ली संचालित कर रही है. विद्यालय शत प्रतिशत केंद्र से सहायता प्राप्त है. जिसमें अनुसूचित जनजाति के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को आवासीय शिक्षा के माध्यम से शैक्षणिक, मानसिक, बौद्धिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास के लिए श्रेष्ठ सुविधाएं दी जाती हैं.

बुजुर्ग के हाथ से बीच बाजार पैसे छीनकर बदमाश फरार, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

बलरामपुर जिला पंचायत में बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों की जीत, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद पक्का

छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन आघात, जशपुर में तीन करोड़ की अवैध शराब जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.