रायगढ़ में दिव्यांगजन सांस्कृतिक रत्न सम्मान समारोह में शामिल हुए मंत्री अमरजीत भगत - दिव्यांगजन सांस्कृतिक रत्न सम्मान समारोह
🎬 Watch Now: Feature Video
रायगढ़: रायगढ़ में रविवार को दिव्यांगजन सांस्कृतिक रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के संस्कृति एवं खाद्यमंत्री अमरजीत भगत शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान मंत्री अमरजीत भगत ने दिव्यांग कलाकारों को सम्मानित किया. साथ ही उन्हें 15-15 हजार रुपए देने की घोषणा की. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि " प्रत्येक कलाकार को साल में 12 प्रोग्राम देने का व्यवस्था की गई है, ताकि उनकी रोजी रोटी चल सके. बीमार और बुजुर्ग कलाकारों के लिए भी आवेदन करने पर अनुदान राशि रखी गई है. छत्तीसगढ़ी फिल्म को बढ़ावा देने के लिए भी राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत फिल्म को एक करोड़ और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत फिल्म को 5 करोड़ रुपए देने का प्रावधान है. हम छत्तीसगढ़ की इस संस्कृति को आगे ले जाएंगे. ये हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है." कार्यक्रम के दौरान लोगों में काफी उत्साह दिखा.