Surajpur news सूरजपुर में धान के अवैध परिवहन पर कार्रवाई - डीएसपी नंदिनी ठाकुर
🎬 Watch Now: Feature Video
Latori police action सूरजपुर में धान खरीदी शुरू है. इसी बीच अवैध धान की हेराफेरी करने का मामला सामने आया है. मुखबिर की सूचना पर लटोरी पुलिस चौकी ने अवैध तरीके से धान का परिवहन करते एक ट्रक को जब्त किया है. जब्त ट्रक में 310 बोरी धान लोड था. जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख बताई जा रही है. डीएसपी नंदिनी ठाकुर ने बताया ट्रक सिलफिली की ओर से आ रहा था. जिसकी सूचना मिलने पर ट्रक चालक से परिवहन संबंधी दस्तावेज मांगे गए. लेकिन ड्राइवर किसी तरह के कागज नहीं दिखा पाया. जिसके बाद लटोरी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 310 बोरी धान सहित ट्रक को जब्त कर लिया है. मामले में धारा 102 के तहत कार्रवाई की गई. आगे की जांच की जा रही है. Action on illegal transportation of paddy in Surajpur
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST