Koriya News:सट्टेबाजों के खिलाफ पुलिस का एक्शन, 6 आरोपी गिरफ्तार - koriya police action
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरिया: जिला पुलिस ने सट्टा पट्टी काटने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है. जुआ के खिलाफ बने नये नियम के अनुसार पहली बार पुलिस ने कार्रवाई की है. जिसमें चार सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही उनसे नगदी राशि और मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है.
पुलिस ने छेड़ा अभियान: जिले में चल रहे अवैध सट्टा, जुआ, शराब, गांजा और नशीली दवाइयों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ा है, जिसके तहत मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बैकुंठपुर के जूना पारा में सट्टा खिलाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से घटना में उपयोग किए गए मोबाइल और नगदी रकम को जब्त कर लिया गया है. जबकि पटना थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से मोबाइल और नगदी जब्त किया गया है. दो आरोपी लालजी गुप्ता और रोहित गुप्ता अभी फरार हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. चारों आरोपियों को जुए के खिलाफ बने कानून के तहत कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेजा है.