ETV Bharat / state

छत्तीसगढ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: दूसरे चरण की वोटिंग और पंचायत सदस्यों के टेबुलेशन की जानकारी - THREE TIER PANCHAYAT ELECTION

पहले चरण का मतदान 17 फरवरी को हो चुका है. दूसरे चरण के लिए वोटिंग 20 फरवरी को होगी.

THREE TIER PANCHAYAT ELECTION
पंचायत सदस्यों के टेबुलेशन की जानकारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 18, 2025, 7:20 PM IST

Updated : Feb 18, 2025, 10:39 PM IST

दंतेवाड़ा/कोरिया/ मुंगेली : नगरीय निकाय चुनाव के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया छत्तीसगढ़ में जारी है. 20 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले पंच,सरपंच और जनपद सदस्यों का टेबुलेशन वर्क निर्वाचन आयोग निपटा रहा है. दंतेवाड़ा कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन, 2025 के अन्तर्गत प्रथम चरण में विकासखण्ड दन्तेवाड़ा और गीदम का मतदान दिनांक 17 फरवरी 2025 को सम्पन्न हुआ.

20 फरवरी को होना है दूसरे चरण का मतदान: निर्वाचन आयोग के मुताबिक जनपद पंचायत दंतेवाड़ा अन्तर्गत पंच, सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्यों का सारणीकरण 19 फरवरी 2025 को जनपद पंचायत दंतेवाड़ा के सभाकक्ष में सुबह 9 बजे से होगा. इसी तरह से जनपद पंचायत गीदम के अन्तर्गत पंच, सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्यों का टेबुलेशन वर्क जनपद पंचायत गीदम सभाकक्ष में सुबह 9 बजे से किया जाएगा. इसके अलावा जिला पंचायत सदस्यों का सारणीकरण 20 फरवरी को जिला पंचायत दंतेवाड़ा के सभाकक्ष में होगा.

लोरमी में मतदान की तैयारी पूरी: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 अंतर्गत 20 फरवरी को द्वितीय चरण में लोरमी जनपद पंचायत क्षेत्र में वोटिंग होगी. इसके लिए लोरमी के आईटीआई सारधा में सामग्री वितरण एवं वापसी केन्द्र बनाया गया है. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के निर्देश अनुसार जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय ने आज यहां का दौरा किया. बुधवार 19 फरवरी को सुबह 7 बजे सामग्री वितरण कर मतदान केन्द्रों के लिए पोलिंग पार्टी को रवाना किया जाएगा.

कल मिलेगा प्रमाण पत्र: निर्वाचन आयोग के मुताबिक 19 फरवरी को पंच, सरपंच और जनपद पंचायत सदस्यों को जीत का प्रमाण पत्र दिया जाएगा. 20 फरवरी को जिला पंचायत के विजयी प्रत्याशियों को जीत का सर्टिफिकेट सौंपा जाएगा.

कोरिया में शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया मतदान: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के पहले चरण में सोनहत विकासखंड के 42 ग्राम पंचायतों में 17 फरवरी को मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न हुआ. 90 मतदान केंद्रों पर 88.17 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया. संपूर्ण मतदान प्रक्रिया की निगरानी कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने की.

आंकड़ों पर नजर: सोनहत विकासखंड में कुल 37,468 मतदाता थे, जिनमें 18,892 महिलाएं, 18,575 पुरुष और एक तृतीय लिंग मतदाता शामिल रहा. 16 हजार 613 पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया जो कि वोटिंग के हिसाब से 89.43 प्रतिशत रहा. 16 हजार 426 महिलाओं ने मतदान किया और वोटिंग प्रतिशत रहा 86.94. इस तरह से 33 हजार 39 मतदाताओं ने 88.17 प्रतिशत मतदान किया. मतगणना का काम पूरा होने के बाद विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया गया.

कल बांटे जाएंगे जीत के प्रमाण पत्र: 19 फरवरी को पंच, सरपंच और जनपद पंचायत के विजेताओं को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, सोनहत में प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे. वहीं 20 फरवरी को जिला पंचायत के विजयी प्रत्याशियों को बैकुंठपुर में प्रमाण-पत्र सौंपे जाएंगे. 42 ग्राम पंचायत के सरपंच पद के लिए 198 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. 2 ग्राम पंचायत में निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. वहीं 477 वार्ड पंचों में से 216 वार्ड पंचों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. 261 वार्ड पंचों के लिए 650 उम्मीदवार चुनाव में खडे़ थे. इसी तरह 10 जनपद सदस्यों के लिए 60 और 2 जिला पंचायत सदस्यों के लिए 8 उम्मीदवार चुनाव में उतरे.

दंतेवाड़ा पंचायत चुनाव में FST का एक्शन, कपड़े और साड़ियां जब्त, वोटर्स को लुभाने की साजिश
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अनुज शर्मा ने किया प्रचार, कहा बीजेपी की गारंटी हर वादा होगा पूरा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में भी भाजपा का दबदबा बरकरार : किरण सिंह देव

दंतेवाड़ा/कोरिया/ मुंगेली : नगरीय निकाय चुनाव के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया छत्तीसगढ़ में जारी है. 20 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले पंच,सरपंच और जनपद सदस्यों का टेबुलेशन वर्क निर्वाचन आयोग निपटा रहा है. दंतेवाड़ा कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन, 2025 के अन्तर्गत प्रथम चरण में विकासखण्ड दन्तेवाड़ा और गीदम का मतदान दिनांक 17 फरवरी 2025 को सम्पन्न हुआ.

20 फरवरी को होना है दूसरे चरण का मतदान: निर्वाचन आयोग के मुताबिक जनपद पंचायत दंतेवाड़ा अन्तर्गत पंच, सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्यों का सारणीकरण 19 फरवरी 2025 को जनपद पंचायत दंतेवाड़ा के सभाकक्ष में सुबह 9 बजे से होगा. इसी तरह से जनपद पंचायत गीदम के अन्तर्गत पंच, सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्यों का टेबुलेशन वर्क जनपद पंचायत गीदम सभाकक्ष में सुबह 9 बजे से किया जाएगा. इसके अलावा जिला पंचायत सदस्यों का सारणीकरण 20 फरवरी को जिला पंचायत दंतेवाड़ा के सभाकक्ष में होगा.

लोरमी में मतदान की तैयारी पूरी: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 अंतर्गत 20 फरवरी को द्वितीय चरण में लोरमी जनपद पंचायत क्षेत्र में वोटिंग होगी. इसके लिए लोरमी के आईटीआई सारधा में सामग्री वितरण एवं वापसी केन्द्र बनाया गया है. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के निर्देश अनुसार जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय ने आज यहां का दौरा किया. बुधवार 19 फरवरी को सुबह 7 बजे सामग्री वितरण कर मतदान केन्द्रों के लिए पोलिंग पार्टी को रवाना किया जाएगा.

कल मिलेगा प्रमाण पत्र: निर्वाचन आयोग के मुताबिक 19 फरवरी को पंच, सरपंच और जनपद पंचायत सदस्यों को जीत का प्रमाण पत्र दिया जाएगा. 20 फरवरी को जिला पंचायत के विजयी प्रत्याशियों को जीत का सर्टिफिकेट सौंपा जाएगा.

कोरिया में शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया मतदान: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के पहले चरण में सोनहत विकासखंड के 42 ग्राम पंचायतों में 17 फरवरी को मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न हुआ. 90 मतदान केंद्रों पर 88.17 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया. संपूर्ण मतदान प्रक्रिया की निगरानी कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने की.

आंकड़ों पर नजर: सोनहत विकासखंड में कुल 37,468 मतदाता थे, जिनमें 18,892 महिलाएं, 18,575 पुरुष और एक तृतीय लिंग मतदाता शामिल रहा. 16 हजार 613 पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया जो कि वोटिंग के हिसाब से 89.43 प्रतिशत रहा. 16 हजार 426 महिलाओं ने मतदान किया और वोटिंग प्रतिशत रहा 86.94. इस तरह से 33 हजार 39 मतदाताओं ने 88.17 प्रतिशत मतदान किया. मतगणना का काम पूरा होने के बाद विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया गया.

कल बांटे जाएंगे जीत के प्रमाण पत्र: 19 फरवरी को पंच, सरपंच और जनपद पंचायत के विजेताओं को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, सोनहत में प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे. वहीं 20 फरवरी को जिला पंचायत के विजयी प्रत्याशियों को बैकुंठपुर में प्रमाण-पत्र सौंपे जाएंगे. 42 ग्राम पंचायत के सरपंच पद के लिए 198 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. 2 ग्राम पंचायत में निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. वहीं 477 वार्ड पंचों में से 216 वार्ड पंचों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. 261 वार्ड पंचों के लिए 650 उम्मीदवार चुनाव में खडे़ थे. इसी तरह 10 जनपद सदस्यों के लिए 60 और 2 जिला पंचायत सदस्यों के लिए 8 उम्मीदवार चुनाव में उतरे.

दंतेवाड़ा पंचायत चुनाव में FST का एक्शन, कपड़े और साड़ियां जब्त, वोटर्स को लुभाने की साजिश
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अनुज शर्मा ने किया प्रचार, कहा बीजेपी की गारंटी हर वादा होगा पूरा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में भी भाजपा का दबदबा बरकरार : किरण सिंह देव
Last Updated : Feb 18, 2025, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.