ETV Bharat / lifestyle

क्या आपकी आंखें पीली दिखती हैं? कहीं इन 7 बीमारियों का खतरा तो नहीं? जानें मेडिकल एक्सपर्ट्स की राय - YELLOW EYES

आंखों के रंग के आधार पर भी बीमारियों की पहचान की जा सकती है. यदि सफेद भाग हल्का पीला पड़ने लगे तो नजरअंदाज ना करें...

Do your eyes look yellow? Are you at risk of these 7 diseases? Know the opinion of experts
क्या आपकी आंखें पीली दिखती हैं? कहीं इन 7 बीमारियों का खतरा तो नहीं (FREEPIK)
author img

By ETV Bharat Lifestyle Team

Published : Feb 18, 2025, 7:25 PM IST

आंखों के जरिए कई बीमारियों का पता लगाया जा सकता है. मेडिकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि पीली आंखें सिर्फ एक लक्षण नहीं बल्कि कई बीमारियों का संकेत हैं. अगर आंखों का सफेद हिस्सा हल्का पीला पड़ने लगे तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. पीली आंखें कई बीमारियों का लक्षण हो सकती हैं, जिसमें पीलिया भी शामिल है.

खबर के माध्यम से जानें कि कौन-कौन सी वे 4 बीमारियां हैं जिनकी वजह से आंखें पीली हो जाती हैं? इसे लेकर क्या कहते हैं मेडिकल एक्सपर्ट्स? जानिए किन परिस्थितियों में आपको जांच करानी चाहिए...

हेपेटाइटिस संकेत: आंखों का पीला होना हेपेटाइटिस का संकेत हो सकता है. हेपेटाइटिस में आंखें पीली हो जाती हैं. क्योंकि इस रोग के कारण लीवर में सूजन आ जाती है. हेपेटाइटिस यकृत को क्षति पहुंचाता है, जिससे वह बिलीरूबिन को छानने में असमर्थ हो जाता है. इससे पीलिया जैसी बीमारियां होती हैं.

सिकल सेल एनीमिया: सिकल सेल एनीमिया के कारण आंखें पीली हो सकती हैं. सिकल सेल एनीमिया में शरीर में चिपचिपा खून बनना शुरू हो जाता है. यह लीवर या तिल्ली में टूटना शुरू हो जाता है. इसके कारण बिलीरूबिन बनना शुरू हो जाता है. पीली आंखों के अलावा सिकल सेल एनीमिया के कारण उंगलियों में दर्द और सूजन भी होती है.

सिरोसिस: पीली आंखें भी सिरोसिस का संकेत हैं. सिरोसिस तब होता है जब लिवर की कोशिकाएं क्षतिग्रस्त हो जाती हैं. यह धीरे-धीरे होता है. इस बीमारी के दौरान लिवर का आकार छोटा होने लगता है और साथ ही लिवर की कोमलता भी कम होने लगती है. सिरोसिस एक ऐसी बीमारी है जो अत्यधिक शराब के सेवन से होती है. अगर आपकी आंखें लंबे समय तक पीली रहती हैं, तो आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.

मलेरिया: पीली आंखें भी मलेरिया का एक लक्षण है. चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार मलेरिया के कारण भी आंखें पीली हो सकती हैं. आंखों का पीलापन कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.व यदि आपको आंखें पीली दिखाई दें, तो आपको तुरंत किसी चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए, जांच करानी चाहिए तथा बताए

कुछ दवाओं का अधिक सेवन : एसिटामिनोफेन (टाइलेनॉल), इबुप्रोफेन (एडविल) या एस्पिरिन जैसी दवाओं का लंबे समय तक सेवन करने से आंखों में पीलापन आ सकता है.

नवजात पीलिया (Neonatal jaundice): नवजात पीलिया एक आम स्थिति है जिसमें नवजात शिशु की त्वचा और आंखों का सफेद भाग उनके खून में बिलीरुबिन के बढ़े हुए स्तर के कारण पीला दिखाई देता है. यह स्थिति सभी नवजात शिशुओं में से 80 फीसदी को प्रभावित करती है, आमतौर पर तब दिखाई देती है जब बच्चा एक से तीन दिन का होता है, क्योंकि उनका लीवर इसे तेजी से नहीं निकाल पाता है. नवजात पीलिया के कारणों में समय से पहले जन्म, अपरिपक्व लीवर फंक्शन या कुछ ब्लड टाइप शामिल हो सकते हैं.

अग्नाशय कैंसर : पीलिया अक्सर Pancreatic Cancer का पहला संकेत होता है. जिसे लोग नोटिस करते हैं और यह संकेत हो सकता है कि ट्यूमर इतना बड़ा हो गया है कि वह सामान्य पित्त नली को अवरुद्ध कर सकता है. पित्त नली में रुकावट पित्त को लीवर से बाहर निकलने से रोकती है और रक्त में इसके संचय का कारण बनती है. अग्नाशय कैंसर से जुड़े अन्य लक्षणों में पेट में दर्द, वजन कम होना और थकान शामिल हैं.

(डिस्क्लेमर: इस रिपोर्ट में आपको दी गई सभी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और सलाह केवल आपकी सामान्य जानकारी के लिए है. हम यह जानकारी वैज्ञानिक अनुसंधान, अध्ययन, चिकित्सा और स्वास्थ्य पेशेवर सलाह के आधार पर प्रदान करते हैं. आपको इसके बारे में विस्तार से जानना चाहिए और इस विधि या प्रक्रिया को अपनाने से पहले अपने निजी चिकित्सक से परामर्श करना चाहिए.)

ये भी पढ़ें-

आंखों के जरिए कई बीमारियों का पता लगाया जा सकता है. मेडिकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि पीली आंखें सिर्फ एक लक्षण नहीं बल्कि कई बीमारियों का संकेत हैं. अगर आंखों का सफेद हिस्सा हल्का पीला पड़ने लगे तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. पीली आंखें कई बीमारियों का लक्षण हो सकती हैं, जिसमें पीलिया भी शामिल है.

खबर के माध्यम से जानें कि कौन-कौन सी वे 4 बीमारियां हैं जिनकी वजह से आंखें पीली हो जाती हैं? इसे लेकर क्या कहते हैं मेडिकल एक्सपर्ट्स? जानिए किन परिस्थितियों में आपको जांच करानी चाहिए...

हेपेटाइटिस संकेत: आंखों का पीला होना हेपेटाइटिस का संकेत हो सकता है. हेपेटाइटिस में आंखें पीली हो जाती हैं. क्योंकि इस रोग के कारण लीवर में सूजन आ जाती है. हेपेटाइटिस यकृत को क्षति पहुंचाता है, जिससे वह बिलीरूबिन को छानने में असमर्थ हो जाता है. इससे पीलिया जैसी बीमारियां होती हैं.

सिकल सेल एनीमिया: सिकल सेल एनीमिया के कारण आंखें पीली हो सकती हैं. सिकल सेल एनीमिया में शरीर में चिपचिपा खून बनना शुरू हो जाता है. यह लीवर या तिल्ली में टूटना शुरू हो जाता है. इसके कारण बिलीरूबिन बनना शुरू हो जाता है. पीली आंखों के अलावा सिकल सेल एनीमिया के कारण उंगलियों में दर्द और सूजन भी होती है.

सिरोसिस: पीली आंखें भी सिरोसिस का संकेत हैं. सिरोसिस तब होता है जब लिवर की कोशिकाएं क्षतिग्रस्त हो जाती हैं. यह धीरे-धीरे होता है. इस बीमारी के दौरान लिवर का आकार छोटा होने लगता है और साथ ही लिवर की कोमलता भी कम होने लगती है. सिरोसिस एक ऐसी बीमारी है जो अत्यधिक शराब के सेवन से होती है. अगर आपकी आंखें लंबे समय तक पीली रहती हैं, तो आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.

मलेरिया: पीली आंखें भी मलेरिया का एक लक्षण है. चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार मलेरिया के कारण भी आंखें पीली हो सकती हैं. आंखों का पीलापन कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.व यदि आपको आंखें पीली दिखाई दें, तो आपको तुरंत किसी चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए, जांच करानी चाहिए तथा बताए

कुछ दवाओं का अधिक सेवन : एसिटामिनोफेन (टाइलेनॉल), इबुप्रोफेन (एडविल) या एस्पिरिन जैसी दवाओं का लंबे समय तक सेवन करने से आंखों में पीलापन आ सकता है.

नवजात पीलिया (Neonatal jaundice): नवजात पीलिया एक आम स्थिति है जिसमें नवजात शिशु की त्वचा और आंखों का सफेद भाग उनके खून में बिलीरुबिन के बढ़े हुए स्तर के कारण पीला दिखाई देता है. यह स्थिति सभी नवजात शिशुओं में से 80 फीसदी को प्रभावित करती है, आमतौर पर तब दिखाई देती है जब बच्चा एक से तीन दिन का होता है, क्योंकि उनका लीवर इसे तेजी से नहीं निकाल पाता है. नवजात पीलिया के कारणों में समय से पहले जन्म, अपरिपक्व लीवर फंक्शन या कुछ ब्लड टाइप शामिल हो सकते हैं.

अग्नाशय कैंसर : पीलिया अक्सर Pancreatic Cancer का पहला संकेत होता है. जिसे लोग नोटिस करते हैं और यह संकेत हो सकता है कि ट्यूमर इतना बड़ा हो गया है कि वह सामान्य पित्त नली को अवरुद्ध कर सकता है. पित्त नली में रुकावट पित्त को लीवर से बाहर निकलने से रोकती है और रक्त में इसके संचय का कारण बनती है. अग्नाशय कैंसर से जुड़े अन्य लक्षणों में पेट में दर्द, वजन कम होना और थकान शामिल हैं.

(डिस्क्लेमर: इस रिपोर्ट में आपको दी गई सभी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और सलाह केवल आपकी सामान्य जानकारी के लिए है. हम यह जानकारी वैज्ञानिक अनुसंधान, अध्ययन, चिकित्सा और स्वास्थ्य पेशेवर सलाह के आधार पर प्रदान करते हैं. आपको इसके बारे में विस्तार से जानना चाहिए और इस विधि या प्रक्रिया को अपनाने से पहले अपने निजी चिकित्सक से परामर्श करना चाहिए.)

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.