Bhoramdev Festival: कबीरधाम कलेक्टर जन्मेजय महोबे की प्रस्तुति ने बढ़ाई भोरमदेव महोत्सव की रौनक - लोकगायिका अल्का चंद्राकर
🎬 Watch Now: Feature Video
कवर्धा: भोरमदेव मंदिर में 27वां दो दिवसीय भोरमदेव महोत्सव का आगाज हो चुका है. रविवार की शाम बारिश ने सांगीतिक संध्या में खलल डाला. बारिश के कारण कई सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द किए गए. लगातार बरसात की वजह से कार्यक्रम में भी कम ही लोग शामिल होने पहुंचे. भोरमदेव महोत्सव कार्यक्रम में अधिकारी कर्मचारी ही कार्यक्रम देखते नजर आए. कुर्सियां खाली पड़ी थीं तो वहीं कलाकार भी थोड़े निराश नजर आए. कोरबा से आए संगीतकार जाकिर हुसैन और छत्तीसगढ़ी सिंगर सुनिल तिवारी ने समां बांधा. हालांकि खाली कुर्सियों को देखकर कलाकारों में भी उमंग कम ही दिखी. इस बीच अधिकारियों ने कलाकारों का उत्साह बढ़ाया. इसी कड़ी में जाकिर हुसैन के आग्रह पर कबीरधाम कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने मंच पर आकर बॉलीवुड फिल्म दोस्ताना का फेमस गीत 'भोले ओ भोले' से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया. सोमवार को महोत्सव का अंतिम दिन है. समापन के मौके पर सारेगामापा की विजेता इशिता विश्वकर्मा और छत्तीसगढ़ की पारंपरिक लोकगायिका अल्का चंद्राकर अपनी प्रस्तुति देंगी.