Rajnandgaon: जेसीसीजे ने बिहान की महिलाओं की हड़ताल का किया समर्थन - राजनांदगांव के डोंगरगढ़
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत बिहान में कार्यरत महिलाएं ने बुधवार को प्रदर्शन किया. राजनांदगांव के डोंगरगढ़ तहसील कार्यालय के सामने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से महिलाएं अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रही हैं. इन प्रदर्शनकारी महिला कार्यकर्ताओं को जेसीसीजे ने भी समर्थन दिया है.
महिलाओं का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी: बिहान की महिलाओं द्वारा अपनी चार सूत्री मांगो को लेकर आवाज बुलंद किया जा रहा है. बिहान की महिलाओं का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. इनकी चार सूत्री मांगों में कैडरों को नियुक्ति प्रमाण पत्र, कैडरों को नियमित करना, मानदेय में बढ़ोतरी, प्रतिमाह मानदेय दिये जाना आदि शामिल हैं.
महिलाओं को मिला जेसीसीजे का साथ: बुधवार को जेसीसीजे के प्रदेश महासचिव नवीन अग्रवाल धरना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने महिलाओं का समर्थन करते हुए समर्थन पत्र सौंपा है और उनकी मांगों को जायज ठहराते हुए शासन प्रशासन से जल्द से जल्द पूरा करने की भी मांग की गई.