Holi celebrated in Bilaspur: बिलासपुर में लोगों ने जमकर खेली होली, डीजे पर किया डांस, खूब उड़े रंग और गुलाल
🎬 Watch Now: Feature Video
बिलासपुर: बिलासपुर में रंगों के पर्व होली में सभी लोग डूबे नजर दिखाई दिए. रंग, गुलाल और फाग से फागुन के इस पर्व को लोगों ने जोरदार तरीके से मनाया. हर ओर मस्ती में लोग झूमते नजर आए. बच्चे, युवा और बुजुर्गों ने अपने अलग अलग अंदाज से होली मनाई. फाग का राग छेड़ते भी लोग नजर आए. छोटे बच्चे एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते नजर आए. वहीं नौजवान पीढ़ी डीजे की धुन पर नाचती रही और एक दूसरे को रंगों से सराबोर करते रहे. बुजुर्ग फाग गीतों की अपनी पुरानी परंपरा को निभाते रहे. हर तरफ होली के रंग और खुशियां फैली हुई थी. लोग जमकर होली की मस्ती में झूम रहे थे. शहर में होली का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से बीता. कोई अप्रिय घटना न घटी. शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही और सड़कों पर हुड़दंग करने वालों को रोकती रही. होली से पहले बिलासपुर पुलिस प्रशासन ने शहर में चाक चौबंद व्यवस्था बना रखी थी. जिसकी वजह से कोई बड़ा क्राइम नहीं हुआ. कुल मिलाकर सब होली पर जश्न मनाते, नाचते और झूमते दिखाई दिए