holi 2023: होली पर सरगुजा में अंगारों पर चलने की परंपरा, क्या यह आस्था है या अंधविश्वास ?
🎬 Watch Now: Feature Video
सरगुजा: पूरे देश में होली का खुमार धीरे धीरे उतर रहा है. होली पर हमारे देश की संस्कृति और आस्था से जुड़ी कई तस्वीरें लोगों को देखने को मिली. ऐसी ही तस्वीरें सरगुजा के मैनपाट से आई है. जो आस्था और अंधविश्वास की बहस को फिर से जन्म दे रही है. मैनपाट के करजी में अजब गजब परंपरा होलिका दहन के दिन देखने को मिली. यहां लोग होलिका दहन के बाद जलते अंगारों पर चलते दिखे. उसके बाद भी किसी का भी पैर इस परंपरा को निभाने में नहीं जलता है. लोगों का मानना है कि आग में चलने से भूत प्रेत जल जाते हैं. ऐसा करने से उनके कष्टों का खात्मा होता है. इस परंपरा में युवा, बूढ़े और अन्य लोग भी शामिल होते हैं. वह आग पर चलते हैं और उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचता है. ऐसा इस परंपरा को निभाने वाले लोगों क ादावा है. लोगों का कहना है कि आग में उनके नंगे पैर में किसी तरह का कोई फफोला नहीं होता है. बताया जाता है कि यह परंपरा सरगुजा जिले के दूसरे गांव तक फैल चुकी है. दूसरे गांव के लोग भी इसे अब करने लगे हैं. लेकिन आस्था ऐसी रीतियों का समर्थन ईटीवी भारत नहीं करता है. आप अपनी जान से खिलवाड़ न करें. परंपार के नाम पर अंधविश्वास का समर्थन न करें.