Farm Land Dispute In Surajpur: धोखे से लिखवा ली जमीन फिर जबरन कर रहा था खेती, दो पक्षों में जमकर चली लाठी - भटगांव थाना क्षेत्र
🎬 Watch Now: Feature Video
सूरजपुर: खेती जमीन के विवाद में सूरजपुर के शिवाजी पारा में दो गुटों के बीच जमकर लाठी डंडे चले. इस संघर्ष में कई लोगों को चोट आई है. रविवार को इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस वीडियो के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है. मामला सूरजपुर के भटगांव थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
महिलाओं को पीटने नजर आ रहे युवक: वायरल वीडियो में कुछ लड़के महिलाओं को पीटते नजर आ रहे हैं. इन दिनों खेती किसानी को लेकर मारपीट का मामला लगातार सामने आ रहे हैं. कहीं पानी की कटाई या फिर ट्रैक्टर खेत तक ना जाने को लेकर सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो देखने को मिल रहे हैं. आरोप है कि सूरजपुर के भटगांव थाना क्षेत्र में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की जमीन धोखे से अपने नाम लिखवा ली और जबरन खेती कर रहा था. इसका विरोध करते हुए पीड़ित पक्ष समझाने के लिए गया था लेकिन दूसरा पक्ष नहीं माना. इस पर बात बढ़ गई और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर कार्रवाई करने की बात कही है.