Bemetara News: उद्यानिकी विभाग के कर्मचारियों ने वेतन के लिए कलेक्टर से लगाई गुहार - बेमेतरा कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा
🎬 Watch Now: Feature Video
बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के गृह जिले में उद्यानिकी विभाग कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पा रहा है. इससे नाराज छत्तीसगढ़ प्रदेश उद्यानिकी दैनिक वेतन भोगी श्रमिक संघ ने सोमवार को प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने बेमेतरा कलेक्टर को ज्ञापन दिया. 6 महीने से वेतन नहीं मिलने से कर्मचारी परेशान हैं. कर्मचारियों का कहना है कि "हर साल का यही रोना है. 6-6 महीने में वेतन मिलता है." बेमेतरा कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने अप्रैल में वेतन देने का भरोसा दिया है.
हर महीने वेतन देने की हो व्यवस्था: उद्यानिकी विभाग के दैनिक वेतन भोगियों ने सोमवार को बेमेतरा जिला कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर से वेतन की गुहार लगाई. कर्मचारियों ने कहा कि "पिछले छह महीने से वेतन नहीं मिल पाया है, जिससे परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. यह कोई पहला वाकया नहीं है, ऐसा हर साल होता है. इसलिए शोषण से मुक्त करते हुए प्रतिमाह वेतन भुगतान करने की व्यवस्था की जाए."