डिफेंस एक्सपो 2022: अब बमों को डिफ्यूज करेगा DRDO का UXOR रोबोट - Unexploded Ordnance Handling Robot
🎬 Watch Now: Feature Video
UXOR का पूरा नाम Unexploded Ordnance Handling Robot है. UXOR बेसिकली एक ऐसा रोबोट है, जिसकी मदद से बिना किसी मिलिट्री पर्सन की जान को जोखिम में डाले हम जिंदा बम को डिफ्यूज कर सकते हैं. यह तकनीक पूरी तरह से स्वदेशी है. इसे DRDO द्वारा डिजाइन और डेवलप किया गया है. इसे डिफेंस एक्सपो 2022 में प्रदर्शित किया गया है. दुनिया में बम को डेटोनेट करने के लिए तो रोबोट बना है. लेकिन पूरी तरह रिमोटली कंट्रोल्ड ऐसा इक्यूपमेंट दुनिया में पहली बार बना है. UXOR का इस्तेमाल युध्द के मैदान में बिना फटे जो बम होते हैं, उसे नष्ट करने या रिमोटली डिफ्यूज करने के लिए किया जाता है. इस रोबोट को 2 किमी की दूरी से भी कंट्रोल और ऑपरेट किया जा सकता है. इस रोबोट में दो आर्म लगे हैं, जिससे किसी भी जिंदा बम के सेल को पॉकेट कट देतो है. जिससे किसी भी प्रकार से बम के फटने की संभावना बेहद कम हो जाती है. यदि बम फटता भी है, तो बेहद कम एरिया को नुकसान पहुंचाती है. Defexpo 2022
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST