Dhamtari News: वेतन नहीं मिलने पर धमतरी निगम के प्लेसमेंट कर्मचारियों का हल्ला बोल
🎬 Watch Now: Feature Video
धमतरी: धमतरी नगर निगम की हालत बेहद खस्ता नजर आ रही है. यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि यहां के कर्मचारी कह रहे हैं. मंगलवार को धमतरी नगर निगम के प्लेसमेंट कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने का आरोप लगाकर धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना है कि बीते तीन महीनों से हमें वेतन नहीं मिल रहा है. इसलिए हम विरोध प्रदर्शन को मजबूर हो गए हैं.
कर्मचारियों ने वेतन समय पर देने की लगाई गुहार: प्लेसमेंट कर्मचारियों ने कहा कि हमें वेतन समय पर दिया जाए.दो माह से पेमेंट नहीं मिला है. तीसरा माह भी लग गया है. लेकिन अभी तक पेमेंट का नहीं मिला है. घर चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्कूल भी खुल चुके हैं. बच्चों की पढ़ाई के लिए भी पैसों की आवश्यकता होती है. ऐसे में नगर निगम कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
महापौर ने क्या कहा ? : कर्मचारियों के वेतन नहीं मिलने के मुद्दे पर धमतरी के महापौर विजय देवांगन ने कहा है कि" फंड की कमी की वजह से दिक्कत हो रही है.कर्मचारियों का वेतन दिया जा रहा है. जब पूर्व में नगर निगम में भाजपा काबिज थी. तो नगर निगम में आय का जरिया नहीं बना पाई. इस वजह से निगम में फंड का आभाव रहता है. 1 माह का वेतन 30 कर्मचारियों का डाल दिया गया है. 75 कर्मचारियों का शाम तक डाल दिया जाएगा. बाकी की भी व्यवस्था जल्द कर दी जाएगी. इसी तरह नियमित कर्मचारियों के भी वेतन की व्यवस्था की जा रही है"
वेतन नहीं मिलने की वजह से धमतरी नगर निगम के कर्मचारियों ने मंगलवार को काम बंद कर दिया और धरने पर बैठ गए. निगम कर्मियों के इस तरह अचानक काम बंद करने से धमतरी शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. नगर निगम में 254 प्लेसमेंट कर्मचारी है जो अलग अलग कार्य करते हैं.