ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान, जानिए वोटिंग की टाइमिंग और चुनाव की पूरी जानकारी - CG PANCHAYAT CHUNAV 2025

छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के लिए रविवार को फाइनल चरण का मतदान है.

CG PANCHAYAT CHUNAV 2025
छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव का फाइनल फेज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 22, 2025, 8:38 PM IST

Updated : Feb 22, 2025, 10:20 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र का पर्व चल रहा है. इसके तहत निकाय चुनाव पूरे हुए अब पंचायत चुनाव समाप्ति की ओर है. प्रदेश में 50 विकास खंडों में पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए रविवार को मतदान होगा. बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों के आठ मतदान केंद्रों के कर्मियों को हवाई मार्ग से पोलिंग बूथ तक पहुंचाया गया है.

तीसरे चरण में कितने वोटर्स ?: तीसरे चरण के लिए कुल 26,37,306 पुरुष, 26,91,000 महिलाएं और 65 थर्ड जेंडर श्रेणी के मतदाताओं सहित 53,28,371 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं. 50 विकास खंडों में कड़ी सुरक्षा के बीच 11,430 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां सभी पोलिंग पार्टियां पहुंच गई है.

30,990 वार्ड पंच, 3,802 सरपंच, 1,122 जनपद पंचायत सदस्य और 145 जिला पंचायत सदस्यों के पदों के लिए मतदान की सभी तैयारियां कर ली गई हैं.तीसरे चरण के लिए 25 फरवरी को सारणीकरण और चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.तीसरे चरण में वार्ड पंच के लिए 76,199, सरपंच के लिए 17,191, जनपद पंचायत सदस्यों के लिए 4,659 और जिला पंचायत सदस्यों के लिए 839 उम्मीदवार मैदान में हैं- अजय सिंह, राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त

नक्सल प्रभावित इलाकों में वोटिंग की टाइमिंग: राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त ने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाकों में सुबह 6.45 बजे से दोपहर 2 बजे तक और अन्य जगहों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. बस्तर के वे इलाके जो नक्सल हिंसा से प्रभावित है. वहां के मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. सिक्योरिटी फोर्स की संख्या बढ़ा दी गई है. सुकमा जिले में छह और नारायणपुर जिले में दो मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों को पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया.

निकाय चुनाव में बीजेपी को मिली थी बंपर जीत: हाल ही छत्तीसगढ़ में संपन्न हुए नगरीय निकाय चुनावों में बीजेपी ने जबरदस्त वापसी करते हुए निकाय में कमल खिलाया. प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम 15 फरवरी को घोषित किए गए. जिसमें बीजेपी ने 10 नगर निगमों के मेयर पद पर कब्जा कर लिया. इसके साथ ही अधिकांश निगमों पर भी कब्जा जमाया.

सोर्स: पीटीआई

चित्रकोट महोत्सव पर लीजिए बस्तर के स्वर्ग का आनंद, महाशिवरात्रि पर लगने वाला है अदभुत मेला

छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता से इस बार दोगुनी होगी आमदनी, विमलता और लेमरू के पत्तों की बंपर डिमांड

कोरिया पंचायत चुनाव में लापरवाही पर डिप्टी इंजीनियर सस्पेंड, कलेक्टर मैडम का एक्शन

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र का पर्व चल रहा है. इसके तहत निकाय चुनाव पूरे हुए अब पंचायत चुनाव समाप्ति की ओर है. प्रदेश में 50 विकास खंडों में पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए रविवार को मतदान होगा. बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों के आठ मतदान केंद्रों के कर्मियों को हवाई मार्ग से पोलिंग बूथ तक पहुंचाया गया है.

तीसरे चरण में कितने वोटर्स ?: तीसरे चरण के लिए कुल 26,37,306 पुरुष, 26,91,000 महिलाएं और 65 थर्ड जेंडर श्रेणी के मतदाताओं सहित 53,28,371 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं. 50 विकास खंडों में कड़ी सुरक्षा के बीच 11,430 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां सभी पोलिंग पार्टियां पहुंच गई है.

30,990 वार्ड पंच, 3,802 सरपंच, 1,122 जनपद पंचायत सदस्य और 145 जिला पंचायत सदस्यों के पदों के लिए मतदान की सभी तैयारियां कर ली गई हैं.तीसरे चरण के लिए 25 फरवरी को सारणीकरण और चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.तीसरे चरण में वार्ड पंच के लिए 76,199, सरपंच के लिए 17,191, जनपद पंचायत सदस्यों के लिए 4,659 और जिला पंचायत सदस्यों के लिए 839 उम्मीदवार मैदान में हैं- अजय सिंह, राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त

नक्सल प्रभावित इलाकों में वोटिंग की टाइमिंग: राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त ने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाकों में सुबह 6.45 बजे से दोपहर 2 बजे तक और अन्य जगहों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. बस्तर के वे इलाके जो नक्सल हिंसा से प्रभावित है. वहां के मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. सिक्योरिटी फोर्स की संख्या बढ़ा दी गई है. सुकमा जिले में छह और नारायणपुर जिले में दो मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों को पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया.

निकाय चुनाव में बीजेपी को मिली थी बंपर जीत: हाल ही छत्तीसगढ़ में संपन्न हुए नगरीय निकाय चुनावों में बीजेपी ने जबरदस्त वापसी करते हुए निकाय में कमल खिलाया. प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम 15 फरवरी को घोषित किए गए. जिसमें बीजेपी ने 10 नगर निगमों के मेयर पद पर कब्जा कर लिया. इसके साथ ही अधिकांश निगमों पर भी कब्जा जमाया.

सोर्स: पीटीआई

चित्रकोट महोत्सव पर लीजिए बस्तर के स्वर्ग का आनंद, महाशिवरात्रि पर लगने वाला है अदभुत मेला

छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता से इस बार दोगुनी होगी आमदनी, विमलता और लेमरू के पत्तों की बंपर डिमांड

कोरिया पंचायत चुनाव में लापरवाही पर डिप्टी इंजीनियर सस्पेंड, कलेक्टर मैडम का एक्शन

Last Updated : Feb 22, 2025, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.