कोरिया: कोरिया में छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत वोटिंग का कार्य किया जा रहा है. सुबह सात बजे से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दोपहर तीन बजे तक वोटिंग चलेगी. कुल 302 केंद्रों में मतदान हो रहा है. बैकुंठपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत पंच, सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिए यहां वोटिंग हो रही है.
बैकुठंपुर में ग्राम सरकार का चयन: बैकुंठपुर में ग्राम सरकार का चयन करने के लिए वोटिंग हो रही है. यहां कुल 120 ग्राम पंचायत हैं. 120 ग्राम पंचायत में वोटिंग के लिए 302 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. कुल पदों की संख्या 1749 है. वार्ड पंच 1599, सरपंच पद 117, जनपद सदस्य 25 और जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 08 है. 982 वार्ड पंचों के लिए 2,383 प्रत्याशी मैदान में हैं.
सरपंच पदों के लिए कितने उम्मीदवार?: 117 सरपंच पदों के लिए 5 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी मैदान में हैं. जनपद सदस्यों के लिए 162 तथा 8 जिला पंचायत सदस्यों के लिए 52 उम्मीदवार चुनाव मैदान में खड़े हैं. तीन ग्राम पंचायत का कार्यकाल पूरा नहीं हुआ है, वहीं ऐसे 24 वार्ड पंच हैं, जहां कोई उम्मीदवार नहीं खड़े हैं, जबकि 4 सरपंच एवं 593 वार्ड पंच निर्विरोध चुने गए हैं.
वोटर्स की संख्या के बारे में जानिए: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय और आखिरी चरण के तहत बैकुंठपुर विकासखण्ड के अंतर्गत 1,45,869 वोटर्स चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं. बैकुंठपुर में पुरुष मतदाओं की संख्या 72 हजार 365, महिला मतदाताओं की संख्या 73 हजार 504 है जबकि तृतीय लिंग मतदाता की संख्या महज 6 हैं. सबसे कम मतदाताओं की बात करें तो ग्राम पंचायत कटकोना के मतदान केंद्रों में हैं जहां पुरूष मतदाताओं की संख्या 91 हैं, महिला मतदाताओं की संख्या 69 है पारदर्शी और निष्पक्ष मतदान के लिए करीब एक हजार अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदान कार्यों की जिम्मेदारी दी गई है.