कांकेर: नक्सल प्रभावित जिले में मतदान शुरु हो चुका है. संवेदनशील इलाकों भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में इस बार सुबह 6 बजकर 45 मिनट से ही मतदान की शुरुआत हो चुकी है. मतदान दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए पर्याप्त इंतजाम किए हैं. नक्सल प्रभावित इलाकों में लोगों को मतदान में भय नहीं हो इसके लिए भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. जिला प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि वो शत प्रतिशत मतदान कर अपनी गांव की सरकार चुनें.
315 मतदान केंद्रों पर डाले जा रहे वोट: निर्वाचन आयोग के मुताबिक 1 लाख 56 हजार 563 ग्रामीण मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल आज करेंगे. निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए अंतागढ़ ब्लॉक में 116 और कोयलीबेड़ा में 199 पोलिंग बूथ बनाए हैं. ग्रामीणों को मतदान के लिए दूर नहीं जाना पड़े इसके लिए कुल 315 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सुरक्षित और निष्पक्ष मतदान के लिए 1260 मतदान दल के सदस्यों की ड्यूटी भी लगाई गई है.
राजनीतिक दलों ने किया दावा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपने अपने दावे किए हैं. शुक्रवार को सीएम विष्णु देव साय ने जशपुर के बगिया में कहा था कि पंचायत चुनावों में भी बीजेपी नगरीय निकाय चुनाव की तरह बेहतरीन प्रदर्शन करेगी.