कोरिया: कोरिया में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का कार्य चल रहा है. पोलिंग पार्टी को रवाना कर दिया गया है. इस बीच यहां निर्वाचन कार्य में लापरवाही का मामला सामने आया. डिप्टी इंजीनियर अमित चौधरी पर लापरवाही का आरोप लगा. जिसके बाद कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी चंदन त्रिपाठी ने अमित चौधरी को तुरंत निलंबित कर दिया.
सेक्टर अधिकारी के तौर पर थी ड्यूटी: अमित चौधरी कोरिया में अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, उप संभाग सोनहत में तैनात हैं. उनकी ड्यूटी सेक्टर अधिकारी के तौर पर सेक्टर क्रमांक 5 के रूप में लगाई गई थी. इसके बावजूद अमित चौधरी मतदान दलों की रवानगी के समय सामग्री वितरण के दौरान उपस्थित नहीं हुए. वह इस कार्य के दौरान गैर हाजिर पाए गए. इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना गया. इसलिए जिला प्रशासन ने उन्हें सस्पेंड कर दिया.
किस अधिनियम के तहत हुई कार्रवाई ?: छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के तहत कलेक्टर ने यह कार्रवाई की है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण एवं अपील नियम 1966 के नियम 9 के तहत भी यह एक्शन लिया गया है. सस्पेंशन के दौरान डिप्टी इंजीनियर अमित चौधरी मुख्यालय कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा संभाग बैकुंठपुर में तैनात रहेंगे. उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा.
चुनाव प्रक्रिया में लापरवाही बरतने वाले किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.- चंदन त्रिपाठी, कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी, कोरिया
कलेक्टर की वोटरों से अपील: इस दौरान कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने वोटरों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर मतदान करें. लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लें.यह सिर्फ एक अधिकार नहीं, बल्कि हमारी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी भी है. मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा