Rajnandgaon News: राजनांदगांव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रमन सिंह का पुतला फूंका - पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का पुतला फूंका
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18031262-thumbnail-4x3-ramansingh.jpg)
राजनांदगांव: शहर के मानव मंदिर चौक में रविवार को युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का पुतला फूंका. युवा कांग्रेस ने राजनांदगांव विधायक के लापता होने और बीते 4 सालों में जिले में नजर न आने की बात करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रमन सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान भारी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे.
युवा कांग्रेस नेता मानव देशमुख ने बताया कि "विधायक रमन सिंह राजनांदगांव में रहते नहीं हैं. अधिक समय रायपुर और दिल्ली में गुजारते हैं. जिससे लोग उनसे मिल नहीं पाते और अपनी समस्या नहीं बता पाते. बीते 4 वर्षों से लोग अपने विधायक को ढूंढ रहे हैं. विधायक रमन सिंह राजनांदगांव के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं. यही कारण है कि आज हम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजनांदगांव विधायक और पूर्व सीएम रमन सिंह का पुतला फूंका है." रमन सिंह के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की.
TAGGED:
Rajnandgaon News